भारत ने जीती सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप, नेपाल को 4-0 से हराया
भारत के कप्तान वनलालपेका गुइटे को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया, जबकि गोलकीपर साहिल ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। भारत ने पहले हाफ में दो गोल की बढ़त को दूसरे हाफ में और बढ़ाया और 63वें मिनट में वनलालपेका गुत्ते और फिर इंजरी टाइम में अमन की तरफ से किए गए चौथे गोल की मदद से खिताब पर कब्जा कर लिया।
भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को एकतरफा मुकाबले में हराकर अंडर-17 सैफ फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। भारत की तरफ से बॉबी सिंह, कोरौ सिंह, कप्तान वनलालपेका गुइटे और अमन ने एक-एक गोल किया. नेपाल ने भारत को लीग चरण में 3-1 से हराया था। भारत ने जीत के साथ ही खिताब पर कब्जा बरकरार रखा है। इससे पहले टीम इंडिया ने अंडर-15 सैफ फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता था।
भारत के कप्तान वनलालपेका गुइटे को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया, जबकि गोलकीपर साहिल ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। भारत ने पहले हाफ में दो गोल की बढ़त को दूसरे हाफ में और बढ़ाया और 63वें मिनट में वनलालपेका गुत्ते और फिर इंजरी टाइम में अमन की तरफ से किए गए चौथे गोल की मदद से खिताब पर कब्जा कर लिया।
भारतीय टीम फाइनल में शुरू से ही दबदबा बनाने के लिए बेताब दिखी और उसने नेपाल की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाने की अच्छी कोशिश की। बॉबी ने 18वें मिनट में हैडर से गोल दागकर भारत को अच्छी शुरुआती दिलाई। बॉबी के गोल में अहम भूमिका निभाने वाले गुइटे ने इसके 12 मिनट बाद फिर से गेंद बनाई और इस बार उनके पास पर कोरौ सिंह ने भी गोल करने में कोई गलती नहीं की।
नेपाल टीम दो गोल से पिछड़ने के बाद आक्रामक रूख में नज़र आयी और भारतीय किले को भेदने की कोशिश में लग गई। हालांकि भारत के मिडफिल्डर ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया और हर बार उनकी कोशिशों को नाकाम किया। इसका असर यह हुआ कि नेपाल के कप्तान प्रशांत लक्सम ने 39वें मिनट अपनी भड़ास निकालते हुए भारतीय खिलाड़ी डैनी लैशराम को कोहनी से मार दिया, जिसकी वजह से अंपायर ने उन्हें रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प