महिला एशिया कप 2024 का 5वां मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दांबुला के रनगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गवाकर 201 रन बनाए है। अब यूएई को जीत के लिए 202 रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम ने खेली शानदार पारी
भारतीय टीम के तरफ से हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने विस्फोटक पारी खेली है। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाए। वहीं शैफाली वर्मा ने दमदार बैटिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। भारत के तरफ से स्मृति मंधाना और शैफाली ओपनिंग करने उतरी। स्मृति ने 13 रन बनाए। वहीं शैफाली ने 37 रनों की शानदारी पारी खेली।
ऋचा घोष ने बेहतरीन अर्धशकत जड़ा। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशल में संयुक्त रुप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गई। ऋचा ने मात्र 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। वहीं हरमनप्रीत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। ऋचा ने 64 रनों की नाबाद9 पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया।