आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के पावन अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात मंदिर परिसर से सटे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 20 फीट ऊंची दीवार का हिस्सा ढह गया, जिससे सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है।
घटना की सूचना मिलते ही NDRF और APSDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत अभियान अभी भी जारी है और मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
SDRF के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह हादसा रात लगभग 2:30 बजे हुआ। सात लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम ने सक्रियता दिखाई और राहत अभियान शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बचाव अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। ज़िला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।
यह हादसा उस समय हुआ जब चंदनोत्सव के तहत भगवान नरसिंह स्वामी की प्रतिमा से चंदन हटाने की प्रक्रिया चल रही थी। इस पवित्र दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। भारी भीड़ और अव्यवस्था के बीच दीवार गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए।