गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के अर्थला स्थित नीलमणि कॉलोनी में आज यानी बुधवार को सिलेंडर में गैस लीकेज होने से आग लग गई. जिसमें छह लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सात महिने के बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
आग में छह लोग बुरी तरह झुलसे
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सिलेंडर में गैस लीकेज होने के कारण आग से झुलसे प्रमोद (28) पुत्र मदनलाल, उनकी पत्नी रेनू (26), उनका साला अजय पुत्र पाल सिंह निवासी बदायूं,दोस्त दीपक (22) पुत्र किशन निवासी इटावा, कान्हा (2) पुत्र प्रमोद और लड्डू (7 माह) पुत्र प्रमोद बुरी तरह झुलस गए. उनके मुताबिक सिलिंडर में आग लगने की सूचना पर तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सात महीने के बच्चे की हालत बेहद गंभीर है.
दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
वहीं घटना मांडी रोड बस स्टैंड के पास जौनपुर इलाके की है. जहां आग की घटना से पार्किंग में खड़ी पुरानी विंटेज कार भी इसकी चपेट में आ गई. आग के लगने के बाद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर की टीम को दी. वहीं सूचना मिलने के बाद फायर डिपार्टमेंट की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
आग इतनी भयानक थी कि उसको काबू करना मुश्किल हो गया. तेजी से फैलती आग ने टेंट के गोदाम के साथ कार पार्किंग को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कराण आसमान में काला धुआं-धुआं छा गया.