सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आंध्र में 26 और बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी फ्लाइट्स: हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, 'देश में नागरिक उड्डयन कार्यों की सिफारिश करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत का एक लंबा दिन रहा. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी.'

Abhishek Lohia
  • May 24 2020 11:43PM

देश कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण 2 महीने से बंद चल रही घरेलू उड़ान सेवाएं (Domestic Flights) 25 मई से फिर शुरू होने जा रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर कल से देशभर में घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

आंध्र में 26 मई और बंगाल में 28 मई से सीमित उड़ानों को मंजूरी दी जाएगी. हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, 'देश में नागरिक उड्डयन कार्यों की सिफारिश करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत का एक लंबा दिन रहा. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी.'

हरदीप पुरी (Hardeep puri) ने कहा कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दे चुके हैं. इससे पहले दोनों राज्य घरेलू उड़ानें शुरू करने के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट से अनुमोदित सूची के अनुसार फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट से 25 से 27 मई के बीच एक भी घरेलू फ्लाइट नहीं ऑपरेट नहीं होगी. 28 मई से हर दिन 20 फ्लाइट ऑपरेट होंगी.

उड़ान स्‍कीम के तहत विमान सेवाएं होंगी फिर से शुरू

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, 'नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में उड़ान स्‍कीम के तहत विमान सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत नॉर्थ-ईस्‍ट क्षेत्र, पहाड़ी इलाकों, आईलैंड की फ्लाइट और कम दूरी वाली फ्लाइट को प्राथमिकता दी जाएगी. फ्लाइट्स का संचालन बेहतर तरीके से किया जाएगा.'

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने घरेलू यात्रा के लिए रविवार को दिशा-निर्देश जारी कर यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी और राज्यों से हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के प्रस्थान बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार