नए भारत का बाहुबली युद्धपोत, जल में भी दिखेगा हिंद के वीरों का शौर्य, समुद्री ठिकानों पर क्रूज मिसाइलें
हिंद की सेनाओं की शक्ति लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की सेना हर मोर्चे पर मजबूत हो रही है. इसी क्रम में चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ रही चुनौतियों से निपटने के लिए नौसेना महत्वपूर्ण समुद्री ठिकानों पर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की तैनाती करने जा रही है. कई सफल परीक्षणों के बाद नौसेना ने हाल ही में इन मिसाइलों को समुद्री ठिकानों पर तैनाती के लिए स्वीकृत किया है.