योगी ने किया मंदिर में पूजन... कहा- वाल्मीकि ने दुनिया से श्रीराम का करवाया था साक्षात्कार
योगी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज के लिए एक आयोग भी बनाया है, जिसका चेयरमैन समाज से ही है. समाज के लोगों और सफाई कर्मियों के उत्थान के लिए होने वाली अच्छाइयों की रिपोर्ट आयोग को सरकार देने की बात की गई है.