सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ CMS के छात्रों ने रचा इतिहास, आठ बच्चों ने हासिल किए 99.75% अंक

आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज जारी हो गए हैं। ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं में राजधानी लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों ने बाजी मार ली।

Rajat Mishra
  • Apr 30 2025 4:34PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज जारी हो गए हैं। ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं में राजधानी लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों ने बाजी मार ली। इस स्कूल के छात्र सामर्थ द्विवेदी और प्रणव सूरी समेत आठ स्टूडेंट्स 12वीं में ऑल इंडिया टॉप स्कोरर रहे। सभी को 99.75% मार्क्स मिले हैं। वहीं 10वीं बोर्ड में पलक राय 99.6% मार्क्स पाकर टॉप स्कोरर रहीं। 

सभी मेधावी छात्र लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल के हैं; जिसमें CMS गोमतीनगर इंटरमीडिएट के छात्र सामर्थ द्विवेदी, वेदिका वत्स, त्वीशा गर्ग, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका, और आरूषी सिंह चौहान ने 99.75% अंक पाकर ऑल इंडिया टॉपर रहे। वहीं सीआईएसई (10वीं) के परीक्षा परिणाम में राजधानी के सिटी मांटेसरी स्कूल की छात्रा पलक राय ने 99.6 नंबर, आयुष कृष्ण ने 97.4 मार्क्स लाकर राजधानी का मान बढ़ाया है। 

जमकर मनाई खुशियां-
 
बता दें कि सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हुई थीं, जिसमें 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक और हाईस्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में राजधानी के 80 से अधिक स्कूलों के करीब 22000 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आईसीएसई बोर्ड का परिणाम आने के बाद लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस स्कूल में बच्चों ने भांगड़ा करके खुशियां मनाईं। स्कूल प्रबंधन ने सभी टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के टॉपर सामर्थ द्विवेदी ने कहा, "मेरा सपना पूरा हो गया है। अब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई करूंगा।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार