पहलगाम में निर्दोष हिंदू यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद जहां भारत का खून खौल रहा है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपनी जहरीली जुबान से आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। न सिर्फ उन्होंने इस हमले का दोष भारतीय सेना पर थोपने की घिनौनी कोशिश की, बल्कि अब उन्होंने भारतीय एयरफोर्स के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनंदन का भी भद्दा मजाक उड़ाया है।
शाहिद अफरीदी ने हाल ही में X पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे चाय का कप हाथ में लिए नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा है- "चाय शानदार है।" यह वही जुमला है जो अभिनंदन ने दुश्मनों के बीच रहते हुए अपनी हिम्मत से कहा था, और अब अफरीदी उसी पर बेहूदा कटाक्ष कर रहा है।
पहले भी बक चुका है ज़हर
पहलगाम हमले के बाद से ही अफरीदी लगातार भारत विरोधी बयानबाज़ी कर रहा हैं। उन्होंने कहा था कि “भारत का मीडिया एक घंटे में बॉलीवुड बन जाता है, और पाकिस्तान को हर धमाके का दोषी ठहराया जाता है। 8 लाख फौज क्या कर रही है कश्मीर में?” इस तरह के बयान न सिर्फ शर्मनाक हैं, बल्कि यह पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता और उसके गुर्गों की बौखलाहट को भी उजागर करते हैं।
भारत का करारा जवाब: अफरीदी का चैनल बैन
भारत सरकार ने अफरीदी के जहरीले बयानों को गंभीरता से लेते हुए बड़ा फैसला लिया है। अफरीदी का यूट्यूब चैनल अब भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इससे पहले भी शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और तनवीर अहमद जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के चैनल भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिए थे।
दानिश कनेरिया का खुलासा– "अफरीदी डालता था धर्मांतरण का दबाव"
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अफरीदी उन्हें जबरन इस्लाम अपनाने के लिए कहता था और उनके साथ खाना खाने से इनकार करता था। यह धार्मिक कट्टरता पाकिस्तान की सड़ांध भरी सोच का उदाहरण है।