सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नाम - मोहम्मद मुस्ताक, काम - हिंदू महिला से सुनील यादव बनकर की शादी... विरोध करने पर की हत्या, फिर टुकड़े-टुकड़े कर के फेंका

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है।

Deepika Gupta
  • May 1 2025 12:19PM

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहम्मद मुस्ताक ने सुनील यादव बनकर पूजा मंडल को प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद पूजा से शादी कर ली। जब पूजा को पता चला की ये सुनील यादव नहीं बल्कि मोहम्मद मुस्ताक है। तो फिर पूजा ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। यह मामला गुरुवार ( 1 माई 2025) का है।

यह घटना ऊधम सिंह नगर जिले की है। जिले के सितारगंज क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद मुस्ताक ने खुद को सुनील यादव बताकर पूजा मंडल नामक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली। पूजा मंडल, जो मूल रूप से नानकमत्ता की रहने वाली थी और गुरुग्राम (हरियाणा) के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात 2022 में मोहम्मद मुस्ताक से हुई थी। 

दो साल तक धोखे में रखने के बाद, 2024 में पूजा को हकीकत का पता चला। वह सुनील यादव नहीं बल्कि मोहम्मद मुस्ताक था। सच्चाई जानने के बाद पूजा ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन इसके बाद पूजा अचानक लापता हो गई।

बता दें कि हरियाणा पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर इस मामले की गहन जांच की। पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद मुस्ताक ने पूजा की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पहले पूजा का सिर धड़ से अलग किया, फिर शरीर के टुकड़े कर खटीमा की एक नहर में फेंक दिए। पुलिस ने मुस्ताक की निशानदेही पर नहर से पूजा के शरीर के टुकड़े बरामद किए। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और आगे की जांच जारी है। 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार