मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 27 वर्षीय महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जिब्राइल पर शिक्षिका ने बलात्कार और धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जिब्राइल के खिलाफ लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने जिब्राइल पर आरोप लगाया है कि वह उसको जान से मार डालेगा, जैसा पहलगाम में हुआ था। यह मामला मंगलवार (29 अप्रैल 2025) का है।
पहलगाम हमले की धमकी देकर डराया
यह घटना इंदौर के राजगढ़ की है। पीड़िता के अनुसार, जिब्राइल ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसके परिवार का वही हाल करेगा जैसा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था, जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने 28 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।
धर्म परिवर्तन का दबाव और वीडियो से ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि जिब्राइल ने 2018 में उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह लगातार उसे धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और अलग-अलग जगह वीडियो बनाकर डराने का सिलसिला जारी रखा।
वहीं पीड़िता ने बताया कि जिब्राइल पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। इसके बावजूद वह लगातार संपर्क में रहने लगा और साथ रहने का दबाव डालता रहा। जब पीड़िता ने उसकी सोने की चेन ठुकरा दी तो वह हत्या की धमकी देने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि जिब्राइल लगातार उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाता रहा और धमकी देता था कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। साल 2020 में पिता की मौत के बाद पीड़िता की मां और भाई इंदौर शिफ्ट हो गए। इसके बाग पीड़िता यहां बच्चों को पढ़ाने लगी, लेकिन जिब्राइल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और धमकी देने लगा। उसने धमकी दी कि अगर साथ नहीं चली तो वह उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा और परिवार की हत्या कर देगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता ने 29 अप्रैल की रात लसूड़िया थाने पहुंचकर आरोपी जिब्राइल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।