उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां "हिंदुस्तान ज़िंदाबाद" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" कहना एक मासूम बच्चे को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि मोहिद ख़ान नामक मुस्लिम युवक ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना कर रहे बच्चे को पहले गाली- गलौज दीं और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना बुधवार (7 मई 2025) की है.
पूरा घटना शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी की है. बताया जा रहा है कि बुधवार (7 मई 2025) को सुबह लगभग 9:45 बजे, राम बहादुर का बेटा सुरजीत भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व जताते हुए "हिंदुस्तान ज़िंदाबाद" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगा रहा था. तभी मंडी में सब्जी बेचने वाला मोहिद ख़ान औलाद वाहिद अली (निवासी कटरा बाज़ार), वहां पहुंचा और मासूम बालक पर गालियों की बौछार कर दी.
इतना ही नहीं, मोहिद ख़ान ने देखते ही देखते सुरजीत पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में सुरजीत का हाथ बुरी तरह से घायल हो गया. यहां तक कि उसका हाथ लगभग कट गया. जब आसपास के लोगों ने मोहिद ख़ान को पकड़ने की कोशिश की, तो उसका साथी वसीम भी आ गया और उन्होंने लोगों से मारपीट कर दी. इसके बाद मोहिद ख़ान और वसीम मियां ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मोहिद ख़ान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बतते चले कि घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुवायां कोतवाली पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ मिलकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. पीड़ित के पिता बबलू पुत्र केदारी लाल ने तहरीर में बताया कि वह मंडी में मजदूरी करता है और उसका बेटा सुरजीत पूरी तरह से निर्दोष है, लेकिन उसकी राष्ट्रभक्ति ही आज उसकी सजा बन गई.
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहिद ख़ान और उनके साथी वसीम को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. घायल बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. बता दें कि पुलिस ने एक चाकू भी बरामद की है. अब सवाल यह है कि क्या भारत में “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” कहना गुनाह हो गया है? क्या राष्ट्रभक्ति पर अब भी मजहबी चाकू चलेंगे?