भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अत्याधुनिक HQ-9 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है। यह कार्रवाई भारत द्वारा किए गए बड़े जवाबी सैन्य ऑपरेशन का हिस्सा थी, जिसमें PoK और पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को DRDO भवन, दिल्ली में आयोजित नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की कार्यकुशलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "सेना ने असाधारण साहस का परिचय दिया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और इसके माध्यम से कई आतंकी ठिकाने खत्म कर दिए गए हैं।"
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान में किए गए प्रहार में पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य साधे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अभियान में केवल आतंकी मारे गए, कोई भी निर्दोष नागरिक हताहत नहीं हुआ। यह भारतीय सैन्य बलों की उच्चतम प्रोफेशनलिज़्म का प्रमाण है।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा, "भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझना भारी भूल होगी। अगर हमारे देश या नागरिकों पर कोई हमला हुआ, तो जवाब कल जैसा ही होगा तत्काल और निर्णायक।"
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘सटीकता और गुणवत्ता का उदाहरण’ बताते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य रणनीति और तकनीकी क्षमता का जीता-जागता प्रमाण है।