उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बलरामपुर के पथरा थाना क्षेत्र में बल्लू और अलीमुद्दीन ने दिनदहाड़े दबंगई दिखाते हुए एक हिंदू बेटी को जबरन अपनी गाड़ी में घसीटकर बैठाने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान ग्रामीणों की नज़र जैसे ही इन दरिंदों पर पड़ी, उन्होंने बिना देर किए दोनों को धर-दबोचा और हिंदू बेटी को उनके चंगुल से मुक्त कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने बल्लू और अलीमुद्दीन को मौके पर ही पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला (5 मई 2025 ) बलरामपुर जिले क्षेत्र की दो सगी बहनें, जो बाजार में खरीदारी के लिए अपने घर से निकली थीं, अचानक लापता हो गईं. बताया जा रहा है कि थाना उतरौला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंजरहा निवासी बल्लू शाह पुत्र गुलाम हुसैन और अलीमुद्दीन पुत्र अताउल्लाह ने युवतियों को जबरन अपनी इनोवा कार में बैठा लिया और लेकर फरार हो गए.
बता दें कि घटना उस समय मोड़ ले गई जब आरोपियों की इनोवा कार क्षेत्र के ही ग्राम बनकटा स्थित राप्ती तटबंध पर फंस गई. गाड़ी निकालने के लिए जब उन्होंने वहां मौजूद कुछ युवकों को बुलाया, तो युवकों को कार में बैठी डरी-सहमी दो युवतियों को देख कर संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया. बल्लू मियां पुत्र औरअलीमुद्दीन दोनों आरोपी मौके से पकड़े गए और उन्हें थाने लाया गया. मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी उचित होगा, वह कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.