इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट नुकसान पर 400 रनों का एक विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 9 ओवर के बाद 56 रन ही बना पाई। तभी इंदौर के मौसम ने अंगडाई ली और बूंदें टपकना शुरु हो गईं और मैच को बीच में रोकना पड़ा है।
बारिश बंद होने के बाद हो सकता है, मैच डीएलएस नियम के साथ खेला जाये। बता दें कि इंदौर में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बनी ली है। यह दूसरा बारिश होने के कारण रुका हुआ है। लेकिन एक विशाल स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया अपने दो विकेट गंवा चुका है। हालांकि सीरीज में आज टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत जीतेगी!
भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसे लगाई रनों की बौछार..
भारतीय टीम की ऑपनिंग करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों में 8 रन ही बना सके। दूसरे छोर पर मौजूद शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी कमी नहीं छोड़ी और 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर शतक जड़ दिया। उसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की तो ईशान किशन ने 31 रनों एक अच्छी पारी खेली।
पिच पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 72 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए छक्कों की झड़ी लगा दी। यादव ने एक ओवर पर छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए नाबाद पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने भी 9 गेंदों में 13 रन टीम के लिए जोड़ते हुए विरोधी टीम को 400 रनों का एक विशाल टारगेट दे दिया।