दुर्गा अष्टमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने देशभर के अपने सभी परिवारजनों को दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर शुभकामनाएं
दी हैं। उन्होंने देवी से सभी के लिए खुशी और स्वास्थ्य की अर्चना की।
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी माँ गौरी पूजा की शुभकामनाएं
देशभर
में दुर्गा पूजा की धूम पूरे शहर में देखने को मिल रही है। हर तरफ मां के श्रद्धालु
भक्ती में लीन हैं। वहीं, भारत में ऐसे कई हिस्से हैं, जहां नवरात्रि को मनाने का तरीका एक दूसरे से काफी आलग होता है। काफी लोग
नवरात्रि के त्योहार में लगने वाले मेलों और उत्सव में शामिल होने और घूमने की चाह
रखते हैं। इसके अलावा कुछ लोग देवी रानी को खुश करने के लिए नौ दिनों का उपवास भी
रखते हैं। आपको बता दें कि आज रविवार यानि 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी है, और इस
अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम
योगी, सीएम धामी और बीजेपी के तमाम नेताओं माता महागौरी को नमन कर प्रार्थना की
एंव देश -प्रदेशवासियों को महा अष्टमी के पावन पर्व की
शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां महागौरी से यह प्रार्थना की है। उन्होंने
अपने ट्वीट कर कहा, आज मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना का पावन दिन है।
करुणामयी और अमोघ फलदायिनी देवी मां से प्रार्थना है कि अपने सभी साधकों को आशीष
देकर उनका कल्याण करें।
देशभर के मेरे परिवारजनों को दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां
दुर्गा हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें।
वहीं इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट पर
लिखा, 'या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:।। आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि यश, समृद्धि,
ऐश्वर्य व सुख प्रदाता माँ महागौरी की उपासना का पावन दिवस है। माँ
सभी भक्तों व संपूर्ण देशवासियों को वात्सल्यपूर्ण आशीष प्रदान करें, यह कामना करता हूँ। जय माता दी!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, समस्त देशवासियों को दुर्गा
अष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय माता दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को
कहा, श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः। महागौरी शुभं
दद्यान्महादेवप्रमोददा॥ पावन पर्व 'दुर्गा अष्टमी' के अवसर पर सभी भक्तों, श्रद्धालुओं और प्रदेश
वासियों हेतु मंगलकामनाएं! जगज्जननी आदिशक्ति माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप माँ
महागौरी के आशीर्वाद से सबके जीवन में समृद्धि और सौभाग्य का नित नया सवेरा हो,
यही प्रार्थना है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्रि के अवसर पर
कहा, श्वेते वृषेसमारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः । महागौरी शुभं दद्यान्महादेव
प्रमोददा ॥ समस्त प्रदेशवासियों को माँ महागौरी की आराधना को समर्पित शारदीय
नवरात्रि के अष्टम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ आदिशक्ति भगवती से
प्रार्थना है कि सभी विघ्नों को दूर कर आपके जीवन को सुख-शान्ति से परिपूर्ण करें।