सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ व वाराणसी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चला किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान

कुशल दिशा निर्देशन में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने टिकट जांच कर्मचारियों के साथ आज लखनऊ व वाराणसी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किलाबंदी अभियान को संचालित किया।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jan 18 2022 10:07PM

इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ

 
वैश्विक महामारी से जनित आपदा से निरंतर संघर्ष करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा इस महामारी के प्रसार को रोकने के साथ ही अपने अधिकृत यात्रियों की सुगम यात्रा हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
गाड़ियों में केवल अधिकृत यात्री ही यात्रा करें एवम प्लेटफार्मों पर केवल अधिकृत यात्रियों का ही आवागमन हो साथ ही यात्रियों एवम कर्मचारियों द्वारा कोविड 19 के संबंध में जारी भारत सरकार के समस्त निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाए। इस विषय को मंडल रेल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सपरा ने अत्यंत गंभीरता से लिया है तथा उनके कुशल दिशा निर्देशन में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने टिकट जांच कर्मचारियों के साथ आज लखनऊ व वाराणसी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किलाबंदी अभियान को संचालित किया। इस चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया एवम बिना मास्क पहने एवम प्लेटफार्मों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया गया l 
 
आज लखनऊ व वाराणसी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किलाबंदी अभियान चलाया गया, जिसमे वाराणसी स्टेशन पर कुल 287 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से 1,87,730/- एवं लखनऊ स्टेशन पर कुल 227 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से 1,39,290/-रूपये जुर्माना राशि के रूप में वसूल की गई l
 
यात्रियों को कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने हेतु संवाद स्थापित करते हुए जागरूक करने का कार्य भी किया गया I आज के इस जांच अभियान के तहत लखनऊ एवं वाराणसी सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर इस जांच अभियान के अंतर्गत मंडल ने बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए देर शाम तक कुल 1594 व्यक्तियों को पकड़ा एवम जिनसे रू 9,36,585 की जुर्माना राशि को वसूल किया गया। उल्लेखनीय है कि अभी तक इन जांचो के अंतर्गत माह जनवरी में दिनांक 01.01.22 से दिनांक 17.01.22 तक कुल 29,098 बिना टिकट/ अनियमित यात्रियों से कुल 1,95,08,514 /- की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है l
इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि मंडल अपने अधिकृत यात्रियों की सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध है एवं कोविड-19 की स्थितियों एवम संक्रमण पर नियंत्रण हेतु जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए अपनी कार्य प्रणाली का पालन कर रहा है तथा मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में अनेक प्रभावी प्रयास चल रहे है l उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के जांच अभियानों को निरंतरता से संचालित किया जाता रहेगा जिससे जहाँ एक ओर अनाधिकृत यात्रियों में भय व्याप्त होगा वही दूसरी ओर अधिकृत यात्रियों की यात्रा आरामदायक एवम सुविधाजनक होगी l

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार