सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IND vs AUS: स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम एंथनी अल्बानीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से शुरू हो गया है. इस मुकाबले को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में उपस्तिथ है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहले दिन का खेल देख रहे हैं.

Gunjan Kapoor
  • Mar 9 2023 1:49PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से शुरू हो गया है. इस मुकाबले को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में उपस्तिथ है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहले दिन का खेल देख रहे हैं.

बता दें कि मैच से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तान को सम्मानित किया और उन्हें खास टेस्ट मैच की खास टोपी भी दी. इसके बाद एक खास गाड़ी में दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का एक चक्कर भी लगाया. इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है.

वहीं इस मैच में टॉस के लिए एक खास सिक्का बनाया गया था, जिसमें दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़ी यादों के 75 वर्षों को दिखाया गया था. टॉस के बाद रवि शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भारतीय क्रिकेट से जुड़ी खास यादों के बारे में बताया और उसकी तस्वीरें भी दिखाईं. ये पहली बार हुआ जब इस तरीके का नजारा भारतीय क्रिकेट मैच में देखा गया.

वहीं बैठने की क्षमता के मामले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां लगभग 1.25 लाख लोग एक साथ मैच देख सकते हैं. स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के भरे जाने की उम्मीद है क्योंकि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस स्टेडियम का नाम अपने नाम पर रखे जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां कोई मैच देखेंगे. इससे पहले एक कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ यहां नजर आ चुके हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार