सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। एटीएम फ्रॉड करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय ठग गिरिफ़्तार।

थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी। एटीएम फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के 03 सदस्य दबोचे। 41 एटीएम कार्ड एक मोटरसाइकिल, एक पेचकस, एक प्लास, एक ब्लेड , फैवीक्विक व 03 मोबाइल फोन बरामद।

आनंद कुमार मिश्रा
  • Dec 5 2022 3:36PM

थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस दिनांक 05.12.22 को घटनास्थल  छिजारसी तिराहा एफएनजी सर्विस रोड़ चौकी क्षेत्र छिजारसी  से 03 अभियुक्त 1-ऋषभ पाण्डेय पुत्र गिरेन्द्र नाथ पांण्डेय नि0 ग्राम जनाड़ी थाना दुबहड़  जिला बलिया उ0प्र0 हाल पता चोटपुर कालोनी नियर एसएस पब्लिक  स्कूल के पास बहलोलपुर थाना सै0 63 नोएडा उम्र 24 वर्ष  2- गौरव यादव पुत्र महीपाल यादव नि0 ग्राम पिथन पुर थाना धौलाना जिला हापुड़ हाल पता  चोटपुर कालोनी नियर चेतराम अस्पताल बहलोलपुर थाना सै0 63  नोएडा उम्र 22 वर्ष   3- अभय कुन्तल पुत्र साहब सिंह नि0 गांव साथनी थाना इगलास  जिला अलीगढ़ हाल पता चोटपुर कालोनी नियर एसएस पब्लिक  स्कूल के पास बहलोलपुर थाना सै0 63 नोएडा उम्र 18 वर्ष सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर  मु.अ.सं 508/2022 धारा  414/420/34 भादवि 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है । 

अपराध करने का तरीका 
अभियुक्त दो तरीके से घटना कारित करते है जिसमें पहला तरीका एटीएम में पहुंचकर जैसे ही कोई एटीएम से पैसे निकालने के लिये आता है तो अभि0गण एटीएम मशीन में एटीएम लगाये जाने वाली जगह फैवीक्विक डाल देते जिससे उसका कार्ड पैसे निकलने के बाद वहां से नही निकलता पैसे निकालने वाले को लगता है कि मेरा कार्ड एटीएम मशीन में फस गया है अभि0गण वहीं पर स्वंय के मोबाइल नम्बर  का कस्टमर केयर लिखकर पैम्पलेट एटीएम में चस्पा कर देते है  उसी कस्टमर केयर नम्बर पर उससे बात करने के लिये कहते है तो इन्ही लोगो में से कोई व्यक्ति कस्टमर केयर ऑफीसर बनकर बात करता है उसे पूर्ण सतुष्टि देकर वहां से रवाना कर देता है उसके बाद प्लास पेचकस की मदद से एटीएम मशीन से एटीएम निकाल कर तथा एटीएम में लगी हुई फैवीक्विक को ब्लेड से खुरचकर उससे पैसा निकाल लेते है  तथा दूसरे तरीके से कोई सीधा-सादा भोला-भाला  व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने आता है तो एटीएम में मदद करने के नाम पर उसका धोखे से पिन नम्बर जानकर एटीएम कार्ड बदल देते है जब व्यक्ति  पैसे न निकलने के बाद एटीएम से चला जाता है तो अभि0गण उसके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते है। अभि0गण दिल्ली गाजियाबाद तथा अन्य शहरो से भी एटीएम से धोखाधड़ी करके पैसे निकालते है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार