सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

"कदम मिला और हाथ बढ़ा" कार्यक्रम

राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला हिंसा की रोकथाम सुरक्षा और संरक्षण पर कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम

विष्णु योगी
  • Feb 15 2022 7:40AM
"कदम मिला और हाथ बढ़ा" ( राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला हिंसा की रोकथाम सुरक्षा और संरक्षण पर कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम) राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरोजनी नायडू जी को याद करते हुए महिला अधिकारिता विभाग, जिला दौसा द्वारा महिला अधिकारिता विभाग से जुड़ी 100 से अधिक साथिनों, सखी मित्रों एवं अन्य कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जिला कलेक्टर कमर चौधरी, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अनिल बेनीवाल एवं एसडीएम श्री संजय गौरा थे। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए श्री युगल किशोर मीणा, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, ने सभी का स्वागत किया और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त प्रगति विवरण दिया साथ ही इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अपने उदबोधन में श्री जिलाधीश महोदय ने कहा कि हम दौसा जिले को महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम का एक बड़ा मंच बनाना चाहते हैं। हमारा प्रयास हैं कि महिलाओं के लिए संचालित सभी योजनाओं का फायदा अधिकतम महिलाओं को मिले। उनका कहना था कि अगर महिलाएं पूर्णतया जागरूक हो जाए तो इन महिलाओं की शिक्षा बेहतर हो सकेगी और होने वाले अपराध समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के प्रयासों की सराहना की । विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में धरातलीय स्तर पर कानूनों के गलत इस्तेमाल और जानकारियों के अभाव के कई उदाहरण प्रस्तुत किए। उनका कहना था कि कई बार बहुत से गलत केस दर्ज होने की वजह से एक सही केस जांच से बच जाता है इसीलिए आवश्यक है कि हम गांव गांव महिलाओं को कानूनों एवं योजनाओं की सुदृढ़ जानकारियां दें । उनका कहना था कि महिला अधिकारिता विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सूचनाओं एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार सघनता से करना चाहिए । अपने उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के बहुत से उदाहरणों का उल्लेख करते हुए अपनी बात रखी। इसी क्रम में एसडीएम महोदय ने योजनाओं की आवश्यकता और यह जो योजनाएं क्यों आम आदमी तक नहीं पहुंच सकी, उन पर चर्चा की। फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स के प्रोजेक्ट लीड श्री सुनील शेखर शर्मा ने महिला अधिकारिता विभाग के साथ हुए एमओयू का संक्षेप में उल्लेख किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाओं के अधिकारों पर कार्य करने वाली सुश्री निशा सिद्धू जी ने अपने अनुभवों और बहुत सी सत्य घटनाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और उसके बचाव के तरीकों पर चर्चा की। अपने उदबोधन में उन्होंने महिलाओं को आवाज उठाने एवं एक दूसरे की मदद करने का आह्वान किया और उन्हें और उन्हें उत्साह से भर दिया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्रोटेक्शन ऑफिसर सुश्री नेहा जोशी, श्री युगल किशोर जी (सहायक निदेशक) एवं मुनिराज (समन्वयक) ने इंदिरा महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं, पीसीपीएनडीटी अधिनियम से जुड़ी मुखबिर योजनाओं की जानकारियां दी। उपरोक्त कार्यक्रम में फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स के स्थानीय प्रतिनिधि श्री सुधीर गुप्ता, दयाराम सुमन एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स के श्री विपुल शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी पधारे हुए गणमान्य अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार