सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मोशन के 4  विद्यार्थियों ने टॉप 100 बनाई अपनी जगह

मोशन के 4  विद्यार्थियों ने टॉप 100  और  37  विद्यार्थियों ने टॉप 1000 मे बनाई अपनी जगह

Jaspreet Singh
  • Sep 17 2021 10:17PM
कोटा. एनटीए द्वारा जेईई-मेन 2021 के चौथे व् अंतिम सेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है और इसमें एक बार फिर मोशन के छात्रों ने इतिहास रच दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ जिसमे मोशन एजुकेशन से 4 विद्यार्थी टॉप 100 रैंक्स मे अपनी जगह बनाने मे सफल रहे और 37 विद्यार्थी टॉप 1000 मे अपनी जगह बनाने मे सफल रहे।  कुल 4087  बच्चो मे से 2994 छात्रों ने सेलेक्ट होकर जेईई एडवांस्ड के लिए योग्यता हासिल की है। मोशन का जेईई मेन 2021 का सलेक्शन रेश्यो 73.25 % है और मोशन के लिए यह बहुत हर्ष की बात है की एक बार फिर से सबसे ज्यादा सलेक्शन रेश्यो देकर मोशन एजुकेशन ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। मोशन ने इस बार फिर से अपने कथन ‘‘हमारा विश्वास हर विद्यार्थी है खास‘‘ को सिद्ध कर ही दिया ।  मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय  ने बताया कि मोशन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। छात्र कुमार सत्यदर्शी ने आल इंडिया रैंक- 11 प्राप्त की है।  आयुष अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक -53 , ओम अग्रवाल  ने आल इंडिया रैंक -56 और संकेत सिंह ने आल इंडिया रैंक -90 प्राप्त कर मोशन को गौरवान्वित किया है।   आल इंडिया रैंक-11 प्राप्त करने वाले छात्र कुमार सत्यदर्शी का कहना है की मैने एनसीईआरटी सिलेबस और जेईई मेन के विशेष टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया।  जेईई की तैयारी में मुझे मोशन की एक्सपर्ट फैकल्टीज व स्टडी मैटेरियल का काफी सपोर्ट मिला। उसने कहा की मोशन और यहाँ के शिक्षकों के प्रति जो उसकी भावनाएं है उसे उनके लिए शब्दों में कह पाना नामुमकिन है। वह कहते है की  मोशन के वीडियो लेक्चर्स से उन्हें बहुत सहायता मिली है और इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों , एनवी सर, आरआरडी सर और ऐनऐस सर और जीबी सर को देते हुए धन्यवाद दिया।  वही अव्वल आने वाला ओम अग्रवाल उड़ीसा से  है।  माता-पिता मंजू अग्रवाल व् कमल अग्रवाल का कहना है की हमेशा से हम चाहते थे की हमारा बेटा जेईई में सेलेक्ट हो और मोशन की वजह से यह सपना पूरा हुआ और सिर्फ सेलेक्ट ही नहीं हुआ उसने टॉप भी किया।     मोशन के स्टूडेंट्स ने पिछले सेशन मे भी किया कीर्तिमान स्थापित    जेईई मेन के तीसरे एटेम्पट मे मोशन के 6 विद्यार्थियों ने फिजिक्स में 100, 5 विद्यार्थियों ने मैथ्स में 100 और 2 ने केमिस्ट्री में 100 अंक प्राप्त किये थे।  इसमें कुल 1376 बच्चो ने 95 पर्सेटाइल और 670 से ज्यादा बच्चो ने 99 पर्सेटाइल से ऊपर स्कोर किया और 63  से ज्यादा बच्चो ने 99.5 पर्सेटाइल से ऊपर स्कोर किया था । कुल 4123 बच्चो में से 1376 बच्चो ने 95 पर्सेटाइल से ज्यादा स्कोर किया था।   जेईई मेन मार्च एटेम्पट में मोशन एजुकेशन के कुल 1058  विद्यार्थियों का सलेक्शन 95 पर्सेंन्टाइल के अंदर हुआ था। 44 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 99.5 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर और  442 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 99 पर्सेन्टाइल प्राप्त किये थे।   विद्यार्थियों के बेहतर सलेक्शन पर मोशन कोचिंग में विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। मोशन के निदेशक नितिन विजय सह निदेशक  श्री राम रतन द्विवेदी और श्री अमित वर्मा व सीनियर फैकल्टी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी ।      मोशन के निदेशक और आईआईटीयन नितिन विजय ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की एक बार फिर यह साबित हो गया की कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता और मोशन के परिणामो की बात की जाये तो फिर से आज मोशन ने सफलता का परचम लहरा दिया साथ ही यह ख़ुशी दोगुनी हो गयी क्योकि आज इंजीनियर दिवस के अवसर पर जेईई मेन का रिजल्ट घोषित हुआ।  उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए आगे आने वाले जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाये दी और विश्वेश्वरैया की जीवनी से परिचित करवाया और  बताया की  भारत सरकार द्वारा साल 1968 में डॉ. एम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को 'अभियंता दिवस' यानि कि इंजीनियर्स डे के रूप में घोषित किया गया। जो भारत के महान इंजीनियरों में से एक थे। उन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना कर देश को एक नया रुप दिया है, जिसे शायद ही कोई भुला पाएं।  ये दिन देश के इंजीनियरों के प्रति सम्मान और उनके कार्य की सराहना के लिए मनाया जाता है।  15 सितंबर यानी इंजीनियर डे उन लोगों को समर्पित है, जिन लोगों ने तकनीक के जरिये विकास को गति दी है। उन्होंने कहा की  निरंतर कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है। रिजल्ट्स का एनालिसिस अभी भी जारी है आशा है की मोशन के विद्यार्थी इसी तरह से सफलता के नए आयामों को छूते जाएंगे।  Kumar Satydarshi air 11 मुश्किल नहीं है दुनिया में कुछ भी, तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर।   बेगूसराय, बिहार के रहने वाले कुमार सत्यदर्शी ने बस यही कोशिश कभी नहीं छोड़ी और काफी प्रयासों के बाद अपनी मंजिल को पा ही लिया।  कुमार सत्यदर्शी के पिता अध्यापक है और माता गृहणी।  उन्होंने 11 वी में जेईई की तैयारी करने के लिए कोटा आने का फैसला किया और यहाँ आकर उन्होंने अपनी पढाई शुरू की।  हालाँकि शुरुआत में बहुत दिक्क़ते आयी, उन्हें एक टॉपिक समझने में भी काफी लम्बा समय लग जाता था लेकिन सत्यदर्शी ने प्रयास कभी नहीं छोड़ा। यहाँ तक की सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम होने के बाद भी एक दिन भी क्लास मिस नहीं की, इसे कहते है लक्ष्य के प्रति जूनून।  धीरे धीरे सुधार आता गया और वह टेस्ट में अच्छा स्कोर करने लगा। सत्यदर्शी का कहना है की मोशन और यहाँ के शिक्षकों के प्रति जो उनकी भावनाएं है उसे उनके लिए शब्दों में कह पाना नामुमकिन है। वह कहते है की  मोशन के वीडियो लेक्चर्स से उन्हें बहुत सहायता मिली है और साथ ही अगर उनकी मैथमेटिक्स इतनी अच्छी है तो वह जी बी सर की वजह से सत्यदर्शी ने आईऍमओ ओलिंपियाड में सफलता हासिल की है और साथ ही उनकी जेईई मेन 2021 में ओवरऑल परसेंटाइल 100 है और  आल इंडिया रैंक -11 प्राप्त की है। इसलिए अपने लक्ष्य के लिए हमेशा प्रयासरत और दृढ निश्चित रहना चाहिए।     Sanket Singh air 90 बेंगलोर के रहने वाले जेईई 2021 के छात्र संकेत सिंह ऐनवी (नितिन विजय) सर को अपना प्रेरणा स्रोत मानते है और कहते है की यदि मेरी फिजिक्स इतनी स्ट्रांग है तो उसका श्रेय एनवी सर को जाता है ।  संकेत के माता - पिता दोनों ही वैज्ञानिक है और संकेत ने बहुत कम उम्र में ही यह सोच लिया था की उन्हें आईआईटी में जाना है। शुरू से ही मैथमैटिक्स और फिजिक्स बहुत अच्छी थी इसलिए संकेत ऐनटीऐसई और केवीपीवाई दोनों ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में भी सफल रहे। संकेत के जेईई मेन 2021 में  आल इंडिया रैंक-90 प्राप्त की है। वह बताते है की उनकी इस तैयारी में मोशन एजुकेशन के टेस्ट पेपर्स उन्हें ज्यादा मददगार साबित हुए क्योकि यह टेस्ट पेपर बाकि की तुलना में बहुत संतुलित है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार