सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

जानिए गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है...क्या है इसका इतिहास

गणेश जी का जन्म माघ माह में चतुर्थी दिन हुआ था. तभी से माघ माह में चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्म की तारीख गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाने लगी.

Shraddha Mishra
  • Sep 16 2023 5:19PM

सनातन धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्थान है. चाहे कोई भी त्योहार हो प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा-अर्चना किए बिना कोई त्योहार पूरा नहीं होता. सभी कार्यों की पूर्ति के लिए गणेशजी की पूजा सबसे पहले की जाती है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के त्योहार की तो देश भर में अलग ही धुम होती है.  

पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह माना जाता है कि गणेश जी का जन्म माघ माह में चतुर्थी दिन हुआ था. तभी से माघ माह में चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्म की तारीख गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाने लगी. आज भी लोग बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है.   

इतिहास की मानें तो 1630-1680 के दौरान यानी छत्रपति शिवाजी महाराज के समय में गणेश चतुर्थी को एक सार्वजनिक समारोह के रूप में मनाया जाता था. जिसके कुछ दिनों बाद गणेश चतुर्थी बस एक पारिवारिक उत्सव बना गया. कई सालों बाद 1893 में बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक ने गणेश चतुर्थी द्वारा पुनर्जीवित किया गया.

जिसके बाद गणेश चतुर्थी को बड़ी तैयारी के साथ एक वार्षिक घरेलू त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा. महाराष्ट्र में अंग्रेजों के शासन के दौरान भी गणेश चतुर्थी की धूम कम नहीं हुई. गणेश विसर्जन की रस्म को बाल गंगाधर तिलकद्वारा ने दौबारा स्थापित किया.

धीरे-धीरे लोगों ने दौबारा इस उत्सव को परिवार के समारोह के बजाय समुदाय की भागीदारी के माध्यम से मनाना शुरू किया. हर समाज और समुदाय के लोग इस पर्व को एक साथ सामुदायिक त्योहार के रूप में मनाने लगे.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार