भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच राजकोट में खेला जायेगा। इससे पहले दो मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीतकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। लेकिन आज इस मुकाबले को भारत जीतता है, तो तो ये पहली बार होगा जब वो वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करेगा। इस आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
सीरीज के दो मुकाबलों में भारत दे चुका है शिकस्त
भारतीय टीम ने मोहाली और इंदौर में हुए पहले दो वनडे को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब भारत राजकोट में भी अपना जलवा कायम रखता है तो ये पहली बार होगा जब वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 5 में से चार वनडे में खराब गेंदबाजी की है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 5 में से 4 मैच में 338, 416, 315 और 399 रन लुटाए थे। ऑस्ट्रेलिया डेथ ओवर में गेंदबाजी से जूझ रही है। इंदौर में उसने आखिरी 10 ओवर में 103 रन लुटाए थे। डेथ ओवर में इस साल ऑस्ट्रेलिया की इकोनॉमी सबसे खराब रही है।
दोनों टीमों में हो सकते हैं बदलाव
सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों में बदलाव नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है। वहीं, ऑस्टेलिया के लिए भी मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं।
भारतीय टीम इस मैच में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के बिना उतरेगी। इसमें से कुछ खिलाड़ी बीमार हैं तो कुछ को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान पैट कमिंस की वापसी होगी। मिचेल स्टार्क भी इस मैच में खेल सकते हैं।