सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

डीएम-एसएसपी द्वारा अवैध शराब के निर्माण /बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न अवैध एवं जहरीली शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाये-डीएम

जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बब्लू कुमार द्वारा आज सायं जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु माइक्रो प्लानिंग करके कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।

संवाददाता-सुमित टंडन, सुदर्शन न्यूज़, मुरादाबाद
  • Aug 28 2021 9:28PM
डीएम-एसएसपी द्वारा अवैध शराब के निर्माण /बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न अवैध एवं जहरीली शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाये-डीएम मुरादाबाद 28 अगस्त 2021 जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बब्लू कुमार द्वारा आज सायं जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु माइक्रो प्लानिंग करके कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। डीएम-एसएसपी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों व विभिन्न थानाक्षेत्रों के प्रभारियों को नियमित संपर्क में रहकर आबकारी अपराधों से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए उक्त अपराधों के संबंध में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकारी दुकानों की भीनियमित चैकिंग करने, कच्ची शराब बनाने वाले पेशेवर अपराधियों पर कडी दृष्टि रखने, मण्डल में स्थित डिस्टलेरियों की मैपिंग करने सहित हाईवे पर स्थित ढावों पर पैनी दृष्टि रखते हुए प्रशासन पुलिस एवं आबकारी विभागों की संयुक्त टीमों के माध्यम से समय≤ पर चैकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। डीएम-एसएसपी ने जनपद की बंद पडी फैक्ट्रियों, बंद राइस मिलों तथा ईट भट्टों की जांच करके यह पता लगाने पर भी बल दिया कि कहीं इनका इस्तेमाल अवैध मदिरा निर्माण में तो नही हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय/राज्यमार्गो पर स्थित ढावों जहां मिथाइल एल्होकल के टैंकर रुकते हैं एवं चालकों द्वारा एल्कोहल चेारी की संभावना रहती है की भी नियमित जांच करने तथा आबकारी दुकानों के आस-पास परचून एवं जूस की दुकानों तथा दुग्ध वाहनों आदि की भी समय पर नियमित जांच करने के उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं एवं संदिग्ध स्थलों की अद्यतन सूची के अनुसार प्रभावी दविश कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने पर भी बल दिया गया। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्रपाल ने बताया कि कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित भातु (आदर्श कालौनी) में अवैध मदिरा का निर्माण व बिक्री होती है, जिस पर डीएम-एसएसपी ने पुलिस एवं आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि वहां अतिरिक्त पुलिस बल लेकर नियमित सुबह, शाम दविश कर अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री को समूल नष्ट किए जाने की कार्यवाही की जाये। बैठक में बताया गया कि शराब की दुकानों की चैकिंग के समय ऐसी शिकायतें प्रकाश में आयीं है जिसमें अनुज्ञापियों का अनावश्यक उत्पीडन किया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि आबकारी दुकानों की जांच में अगर ठोस साक्ष्य न हो अथवा गम्भीर अनियमित्ता न पायी जाये तो अनुज्ञापियों के विरुद्ध अनावश्यक उत्पीडन कार्यवाही न की जाये। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में काम करने वाले कार्मिकों यथा लेखपाल, रोजगार सेवक, चैकीदार, के अतिरिक्त ग्राम प्रधान इत्यादि से निरन्तर समन्वय स्थापित कर संबंधित थानों पर नियमित बैठक कर आबकारी अपराधों से संबंधित अपराधों की सूचना देने को कहा जाये तथा सूचना प्राप्त होने पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाये। यदि उक्त के द्वारा सूचना नही दी जाती है तो ग्राम प्रधान, लेखपाल, चैकीदार की जबावदेही निर्धारित की जाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध मदिरा एवं मद्य निष्कर्षन में संलिप्त व्यक्तियों की सूची तैयार कर वैकल्पिक आय के कार्यक्रमों यथा मनरेगा एवं अन्य पुर्नवास योजनाओं में सम्मिलित करने पर विचार किया जाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बब्लू कुमार, एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी अमित आनन्द, एडीएम वित्त प्रीति जायसवाल, एसपी ग्रामीण विद्यासागर मिश्र, सिटी मजिस्टेªट एम0पी0 सिंह, आबकारी अधिकारी महेन्द्रपाल सहित उपजिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण एवं आबकारी निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार