देव मेनारिया को मिला बेस्ट एक्टर सिनेमा अवॉर्ड
देव मेनारिया हुए सम्मानित
आपको बता दें कि फ़िल्म एक्टर देव मेनारिया को अब वॉलीवुड के साथ साथ गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री ने भी खूब सराहा है। टीवी शो नुक्कड़ एक चौपाल में लीड हीरो देव मेनारिया की कला व लोकप्रियता को देखते हुए और हाल ही में गुजरात पुलिस पर बनी मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज को देखते हुए " गुजराती सिनेमा वर्ष 2020-21 का GCMA अवार्ड" देव मेनारिया को गुजरात शिवसेना चित्रपट के अध्यक्ष , इंटरनेशनल गौ रक्षा के अध्यक्ष केतन भाई व्यास ,गुजराती सिनेमा प्रोग्राम के अध्यक्ष अमित पटेल , अखंड भारत हिन्दू सेना प्रेसिडेंट और प्रोड्यूसर बेबो जी, C R पाटिल BJP प्रेसिडेंट गुजरात द्वारा ये अवॉर्ड दिया गया ,
GCMA अवॉर्ड प्रोग्राम सिगमा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बड़ोदरा फ़िल्म सिटी हुआ ऑर्गेनिजेट करने वाली संस्था के न्यूज ऑनलाइन ,अमित पटेल कल्पेश पटेल,बेबो जी द्वारा आयोजित किया गया है। आपको बताते चलें यह अवॉर्ड मिलने के बाद देव मेनारिया का खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने बताया कि अब मुझे और आगे फिल्मों में काम करने की और ज्यादा से ज्यादा उम्मीद मिल गई है देव मेनारिया का कहना है मंज़िल बहुत मुश्किल से मिलती है और मैने मुश्किलों का सामना किया है और कर रहा हूं में समस्त मेवाड़ और भारत वासियों का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा। देव के आने वाले फिल्म की शूटिंग चालू है और कुछ प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले है
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प