सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

फार्मासिस्ट व टेलीमेडिसिन के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हो रहा संचालन

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का अभाव,ओपीडी से डॉक्टर व प्रभारी रहे नदारद, सफाईकर्मी लगा रहा बिगो,निबुलाइजर

घनश्याम प्रजापति
  • Dec 13 2021 9:13AM
आज़मगढ़-जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत महाराजगंज थाना के भैरव बाबा धाम के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज  में इन दिनों कूड़े का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगो का आरोप है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में सुविधाओं का पूरी तरह से अकाल है प्रभारी महोदय कभी आयेंगे कभी नहीं, कोई देख रेख़ करने वाला नही है। मात्र एक डॉक्टर के भरोसे पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलता है। हमारे संवाददाता ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर चिकित्सालय पर पहुँच सच्चाई जानने के लिए मरीज के रुप में जाकर पर्ची कटाई और दिखाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर की कुर्सी खाली रहे और डॉक्टर नदारद दिखे। हॉस्पिटल में उपस्थित फरमासिस्ट में टेली मेडिसिन विभाग में दिखाने के लिए कहा टेलीमेडिसिन विभाग में देर होने के कारण फार्मासिस्ट ने पुनः बुलाकर स्वयं दवाइयां लिख दे दिया। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने अपना परिचय बता कर पूछा कि अगर इन दवाइयों से किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? क्या आप इसकी जिम्मेदारी लेंगे?  फार्मासिस्ट ने इसकी तुरंत सूचना प्रभारी अधीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी को दी। वहीं दूसरी तरफ सफाईकर्मी मरीजों को विगो और नेबुलाइजर लगाते दिखे उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी कमर में दर्द है जिसकी वजह से वह साफ सफाई नहीं कर सकते।

 वही हॉस्पिटल में उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा दोज नहीं लगा है किंतु उनके मोबाइल पर दूसरी टीकाकरण के सफल होने का संदेश आ चुका है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने बताया कि विगत 3 दिनों से चिकित्सालय में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं है। कार्यवाहक प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में दोपहर बाद आए किंतु अपने कार्यालय में बैठे रहे, ओपीडी का संचालन सहायक नेत्र परीक्षक शशांक ने किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित लोगों ने मीडिया के माध्यम से सवाल किया कि यदि ओपीडी का संचालन सक्षम डॉक्टर द्वारा नहीं किया जा रहा है उस दौरान दवा लेने की वजह से अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

आपको बताते चले मिर्जापुर प्रभारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है महराजगंज सामुदायिक केंद्र का इस विषय पर प्रभारी डॉक्टर चौधरी से बात की गई तो डॉक्टर प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि यहां पर डॉक्टरों की कमी है जिसे मैं उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं। स्टाफ की कमी के कारण पिछले 3 सालो से मुझे अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?

वही चिकित्सालय परिसर में मौजूद हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोगों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  शिकायत की जांच पड़ताल किए बिना डॉक्टर अंगद यादव का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया। उनके स्थानांतरण होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र एक डॉक्टर तैनात है डॉक्टरों की की मांग को लेकर मेरे द्वारा कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यदि 25 दिसंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में स्थाई प्रभारी अधीक्षक व डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई तो वह चिकित्सालय परिसर में ही अपनी मांगों को लेकर अनवरत धरने पर बैठेंगे।
 डॉ प्रवीण कुमार चौधरी विगत 3 वर्षों से अधिक समय से कार्यवाहक प्रभारी के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज का कार्यभार देख रहे हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार