सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एशिया में युद्ध को भड़का रहा चीन

अमेरिका-भारत से तनाव के बीच चीन का शक्ति प्रदर्शन, परमाणु मिसाइल का किया टेस्ट

Anchal Yadav
  • Aug 6 2020 6:12PM
भारत और अमेरिका समेत कई देशों से जारी तनाव के बीच चीन ने आग में घी डालने का काम करते हुए परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स ने हाल के युद्धाभ्यास के दौरान डीएफ-26 और डीएफ-16 मिसाइल का टेस्ट किया। यह टेस्ट कब और कहां किए गए हैं इसका कोई डेटा जारी नहीं किया गया है।चीन की डीएफ-26 मिसाइल परमाणु हमला करने में सक्षम है। इस मिसाइल की रेंज 4000 किलोमीटर के आसपास बताई जाती है। जिससे इसकी जद में पूरा भारत समेत प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिका का गुआम नेवल बेस भी शामिल है। चीनी सेना में इस मिसाइल को 2016 में शामिल किया गया था। यह मिसाइल 1200 से 1800 किलोग्राम तक का न्यूक्लियर वॉरहेड ले जा सकती है।चीन की दूसरी मिसाइल डीएफ 16 उसकी पुरानी मिसाइल डीएफ 15 का संशोधित रूप है। सतह से सतह पर मार करने वाली इस शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 800 से 1000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हमला करने में सक्षम है। वजन में हल्की होने के कारण चीनी सेना इस आसानी से विशेष ट्रक के ऊपर माउंट कर देश के किसी भी कोने में तैनात कर सकती है।चीनी रॉकेट फोर्स ब्रिगेड के कमांडर लियु यांग ने कहा कि हम युद्ध की परिस्थितियों को देखते हुए हाई अलर्ट पर हैं। हम आने वाले समय में परमाणु हमले जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्र और सटीक कार्रवाई करने के लिए अभ्यास कर रहे हैं।जनवरी में भी चीनी सेना ने परमाणु हमला होने की स्थिति में अपने पलटवार करने के तरीकों का परीक्षण किया था। जिसमें किसी अज्ञात स्थान पर स्थिति अंडरग्राउंड परमाणु मिसाइल स्टेशन से एक मिसाइल को फायर किया गया था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार