सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra: 20 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 7 लोगों ने गवाई अपनी जान, जानें कितने लाेग हुए घायल

20 मंजिल वाले कमला बिल्डिंग में 18वीं मंजिल पर आज सुबह करीब 7:30 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

Geeta
  • Jan 22 2022 3:10PM

महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार काे यानी 22 जनवरी काे 20 मंजिला इमारत में आग लगने से 7 लाेगाें की माैत हाे गई है. बताया जा रहा है कि 20 मंजिल वाले कमला बिल्डिंग में 18वीं मंजिल पर आज सुबह करीब 7:30 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक घायलों को तुरंत ही पास के ही भाटिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित कमला बिल्डिंग की आग लगी थी। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियाँ मौके पर भेज दी गई थीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं, इस घटना में लगभग 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

वहीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि अस्पताल ने रेस्क्यू किए गए लोगों को भर्ती करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि कि इस बारे में पता किया जाएगा कि आखिर इन लोगों ने ऐसा क्यों किया? इसकी शिकायत BMC कमिश्नर से करने की बात भी उन्होंने कही।

पेडनेकर ने आगे बताया कि रेस्क्यू किए गए 6 बुजुर्ग लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थीजिन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया हैलेकिन धुँआ बहुत ज्यादा है। बिल्डिंग से बाकी लोगों को बचा लिया गया हैउनका इलाज जनरल वार्ड में चल रहा है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार