सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

देश में लगातार कम हो रहा कोरोना का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 18,166 मामले

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में अब तक कुल 58.25 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में अब तक 94.70 करोड़ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है

Kartikey
  • Oct 10 2021 10:02AM

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए. ये संख्या पिछले 214 दिनों में सबसे कम है. कल 214 लोगों की मौत देश में महामारी के चलते हुईं. पिछले 24 घंटों में 23,624 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,32,71,915 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,30,971 लाख हो गए हैं, जोकि 208 दिनों में सबसे कम हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,83,212 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,25,95,693 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत में अब तक 94.70 करोड़ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 3,39,53,475 मामले हैं. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम ( 0.68) हैं. ये आंकड़े मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 97.99 % है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.57 प्रतिशत है जो पिछले 107 दिनों से 3% से कम बनी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.42 प्रतिशत दर्ज की गयी जोकि पिछले 41 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. भारत में अब तक कुल 58.25 करोड़ टेस्ट कोरोना वायरस के लिए किए गए.

राज्यों के आंकड़े

राज्यों की अगर बात करें तो केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,470 मामले सामने आए, वहीं 101 मौतें राज्य में संक्रमण के चलते हुई. केरल में 12,881 मरीज महामारी को हराकर ठीक हुए.

राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 1,13,132 हैं. अब तक कुल 46,44,211 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हो चुके हैं. केरल में अब तक कुल 26,173 लोगों की मौत कोरोना से हुई. राज्य में पिछले 24 घंटों में 88,310 नमूनों की जांच की गई. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,344 नए मामले, 1,457 रिकवरी और 14 मौतें हुई हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,252 है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार