सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता से 3 अनाथ, 50 विधवा महिलायें, 35 बच्चे लाभान्वित’

सिरोही, 12 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर में काल कलवित हुए व्यक्तियों के परिजनो यथा-अनाथ बालक/बालिका, विधवा महिला, एवं विधवा महिला की 18 वर्ष तक की संतान को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुख्यमंत्री कोरोना सहायता से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना अन्तर्गत निम्न लाभ देय है।

Harish
  • Jul 13 2021 8:21AM
मुख्यमंत्री कोरोना सहायता से 3 अनाथ, 50 विधवा महिलायें, 35 बच्चे लाभान्वित’ सिरोही, 12 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर में काल कलवित हुए व्यक्तियों के परिजनो यथा-अनाथ बालक/बालिका, विधवा महिला, एवं विधवा महिला की 18 वर्ष तक की संतान को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुख्यमंत्री कोरोना सहायता से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना अन्तर्गत निम्न लाभ देय है।          प्रत्येक अनाथ बालक/बालिका को एक लाख रूपये तक की एकमुश्त अनुग्रह राशि, 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 2500 रू., 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रत्येक बालक/बालिका को 5,000,00 रूपये की एकमुश्त सहायता। इसके अतिरिक्त कक्षा 12 तक निःशुल्क आवासीय/छात्रावास ़िवद्यालय में शिक्षा। इसके पश्चात बालिका को महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्राथमिकता से प्रवेश बालक को अम्बेड़कर डी.बी.टी वाउचर योजना का लाभ एवं मुख्यमंत्री युचा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ता।                    विधवा महिला को 1,000,00 की एकमुश्त अनुग्रह राशि, आजीवन 1500 मासिक पेंशन तथा विधवा के बालक/बालिका को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 1000 रूपये तथा 2000रू. एकमुश्त सहायता देय होगी।         सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,सिरोही श्री बाबुलाल गरासिया ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना बाल सहायता योजना से 3 अनाथ बालक/बालिका, 50 विधवा महिलाए तथा 35 विधवा महिलाओं के 18 वर्ष तक के बालक/बालिका को एकमुश्त अनुग्रह राशि, मासिक पेंशन, मासिक पालनहार योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 13 जुलाई को निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा सिरोही, 12 जुलाई। जावाल नगरपालिका के गठन से प्रभावित पंचायत समिति सिरोही की निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 13 जुलाई को निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है एवं विशेष अभियान 18 जुलाई का रखा गया है। दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण के पश्चात अंतिम प्रकाशन 5 अगस्त को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान के दिन मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाताओं को मास्क लगाना आवश्यक होगा एवं मतदाताओं के हाथ सेनेटराइज किए जाने एवं सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित कि जावे।  इसी प्रकार नगरपरिषद सिरोही के वार्ड सं. 29 में हुए रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा। दावों व अक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम 28 जुलाई रखी गई है। निर्वाचक नामवली का अंतिम प्रकाशन 6 अगस्त को किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने दी। सिलिकोसिस नीति की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अेौचक निरीक्षण किया सिरोही, 12 जुलाई। सिलिकोसिस नीति 2019 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम हेतु जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में 11 जुलाई को पिंडवाडा क्षेत्र में पत्थर घडाई संस्थानों का श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिलिकोसिस बीमारी को रोकने की गाईडलाईन की पालना नहीं कराने वाले संस्थान पर कार्यवाही की गई। 10 संस्थानों को नोटिस जारी किये गये तथा 4 संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक बन्द किया गया। जिला प्रशासन तथा श्रम विभाग सिलिकोसिस रोकथाम बाबत सभी पत्थर घडाई मजदूरों को एन-95 मास्क (खान) अनिवार्य किया गया है तथा पत्थर घडाई स्थल पर पानी का छिडकाव किया जाये। जो संस्थान मजदूरों को एन-95 मास्क (खान) उपलब्ध नहीं तथा पानी का छिडकाव नहीं करवायेगा । उस पर कठोर कारवाई अमल में लाई जावेगी। सिलिकोसिस नीति की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अेौचक निरीक्षण जारी रहेगें। फोटो केप्शन - 01 व 02 संबंधित फोटो पे्रसनोट सिरोही, 12 जुलाई। बालक अर्जुन भील निवासी आबूरोड ,आबूरोड से राजधानी ट्रेन में बैठकर अजमेर पहुंच गया। अजमेर रेलवे स्टेशन पर चाइल्डलाइन के द्वारा पकड़ा गया। जिस पर बाल कल्याण समिति अजमेर को सुपुर्द किया गया। बाल कल्याण समिति अजमेर अजमेर द्वारा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग को अवगत करवाया। सहायक निदेशक द्वारा बच्चे से मातृ भाषा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने पर आबूरोड का निवासी के रूप में पहचान की गई। बाल अधिकारिता विभाग के द्वारा बच्चे के माता-पिता से संपर्क कर मौके पर गए तथा बच्चे के गुम होने एवं अजमेर में मिलने की पुष्टि की गई । आज दिनांक 12 जुलाई 2021 को बच्चे के माता-पिता को बाल सुधार गृह में बुलाकर बालक अर्जुन को बाल कल्याण समिति द्वारा सुपुर्द किया गया । मौके पर सुपुर्दर्गी के समय बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुश्री रतन बाफना सहायक निदेशक श्री राजेंद्र कुमार पुरोहित परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी श्री राजाराम पुरोहित , बाल कल्याण समिति आॅपरेटर प्रिंस सिंह एवं विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार