सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

VITEE प्रवेश परीक्षा रद्द, 12वीं के मार्क्स पर मिलेगा एडमिशन

देश में कोरोना वायरस महामारी के बिगड़ते हालात के मद्देनजर संस्थान ने ये अहम फैसला किया है। वीआईटी ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संस्थान के इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी कोर्सेस में स्टूडेंट्स को उनके 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

Abhishek Lohia
  • Jul 17 2020 10:36PM

वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने इस साल अपना एंट्रेंस एग्जाम (VITEE 2020) रद्द करने का फैसला किया है। देश में कोरोना वायरस महामारी के बिगड़ते हालात के मद्देनजर संस्थान ने ये अहम फैसला किया है। वीआईटी ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संस्थान के इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी कोर्सेस में स्टूडेंट्स को उनके 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने कहा है कि 'मौजूदा हालात में विभिन्न शहरों में वीआईटी एंट्रेंस एग्जाम कराना खतरनाक है। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सुरक्षित रखने के लिए, वीआईटीईई 2020 रद्द किया जा रहा है। 

स्टूडेंट्स को 12वीं/प्री यूनिवर्सिटी मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।'

JEE Main को वेटेज
जो स्टूडेंट्स जेईई मेन (JEE Main) में शामिल होंगे, उन्हें उनके स्कोर के आधार पर वेटेज दिया जाएगा। मार्क्स और जेईई मेन स्कोर के लिए वीआईटी की वेबसाइट vit.ac.in पर फॉर्म जारी किया जा चुका है।

कहां से पाएं मदद
वीआईटी एडमिशन 2020 (VIT admission 2020) के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स या पैरेंट्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी हेल्पडेस्क नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर - 1800-102-0536
ईमेल आईडी - ugadmission@vit.ac.in
व्हाट्सएप नंबर - 9566656755

बता दें कि इस बार देशभर में करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने वीआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था।

VIT की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
एडमिशन के संबंध में VIT द्वारा जारी नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार