सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मार्च में बेरोजगारी दर घटकर 6.52 फीसदी हुई

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.24 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.

Sudarshan News
  • Apr 3 2021 1:00AM
कोरोना संकट के बीच वित्तीय वर्ष 2020-21 ने जाते-जाते रोजगार के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, पिछले महीने देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 6.52 फीसदी पर आ गई है. फरवरी 2021 में बेरोजगारी का आंकड़ा 6.90 फीसदी था.

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों को मिला रोजगार
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.24 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यानी मार्च 2021 में शहरी क्षेत्रों में रोजगार घटे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों को रोजगार मिला है. फरवरी में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर फरवरी में 6.99 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी में बेरोजगारी की दर 6.86 फीसदी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि में बढ़े कामकाज के कारण बेरोजगारी दर में कमी आई है.

सीएमआई के सीईओ महेश व्यास ने कहा, अगर देश में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती है और कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता पड़ती है, तो बेरोजगारी के मोर्चे पर एक बार फिर संकट गहरा सकता है.
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में बेरोजगारी दर 23.52 फीसदी और मई 2020 में 21.73 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.

गोवा में 22.1 फीसदी बेरोजगारी
हरियाणा में बेरोजगारी लगातार रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है. मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28.1 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं गोवा में 22.1 फीसदी, राजस्थान में 19.7 फीसदी, त्रिपुरा में 13.9 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 14.3 फीसदी, बिहार में 14.5 फीसदी, झारखंड में 12.8 फीसदी और दिल्ली में 9.4 फीसदी रही.

मध्य प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी
मध्य प्रदेश सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में है. मार्च में एमपी में बेरोजगारी दर केवल 1.6 फीसदी रही. वहीं असम में यह 1.1 फीसदी, गुजरात में 2.1 फीसदी, कर्नाटक 1.2 फीसदी, ओडिशा 1.6 फीसदी, सिक्किम में 1.7 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 2.7 फीसदी रही.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार