सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू

Gaurav Mishra
  • Jul 29 2020 5:52PM

भीषण गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अभी हल्की बूंदा-बांदी हो रही है।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज से अगले दो दिनों भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून रेखा के दिल्ली-एनसीआर के करीब आने व अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के चलते झमाझम बारिश होगी। इसके लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। 

दिल्ली में अभी तक मॉनसून का मिला-जुला असर देखने को मिला है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो 28 जुलाई तक सामान्य से 19 मिमी बारिश ज्यादा हो चुकी है। सामान्य तौर पर 28 जुलाई तक 190 मिमी बारिश सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में रिकॉर्ड की जाती है, लेकिन यहां पर अब तक 226 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

 

खास बात यह है कि यह सारी बारिश कुल मिलाकर चार दिनों में ही हुई है। 5 जुलाई को 34 मिमी, 19 जुलाई को 74 मिमी, 22 जुलाई को 30 मिमी और 23 जुलाई को 67 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बाकी दिन सूखे रहे हैं और लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मॉनसून की यह कसर पूरी हो सकती है। अगले दो दिनों के बीच अच्छी झमाझम बारिश होने के पूरे आसार हैं।

मंगलवार की रात से ही मॉनसून रेखा के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के नजदीक आने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं अपने साथ वहां की नमी भी लेकर आएंगी। इसके चलते दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। विभाग की ओर से इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार