सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

टीबी एवं कुष्ठ की जांच करने मितानीनों की टीम कर रही है घर-घर सर्वे

टी. बी. हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन को चरितार्थ करने टीबी रोग उन्मूलन और कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए चलाया जा रहा अभियान

Laxman Dewangan
  • Dec 9 2022 12:50PM

बालोद। टी. बी. हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन को चरितार्थ करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा, सीएमएचओ डा. जे एल उईके, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. वी. के. चोरका के निर्देश में टीबी रोग उन्मूलन और कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बता दे कि बीईईटीओ ब्लॉक स्वास्थ्य कार्यक्रम एस एल गंधर्व एवं एलएचवी उषा देवांगन, जी.आर. टंडन ने बताया कि घर-घर सर्वे अभियान 2 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक ने बताया कि मितानीनों की टीम घर घर सर्वे करेगी। टीम यह पता लगाएगी कि घर के किसी सदस्यों मे लगातार 15 दिनो तक खांसी, शाम के समय बुखार, वजन कम हुआ हो ऐसे लोगों को शंकास्पद क्षय रोगी के रूप मे चिन्हितकरेगे। सुबह का बलगम जांच करने समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजेगे। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर मेडिकल आफिसर के मार्गदर्शन में डाट्स की दवा प्रारंभ करेगे।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अलंकृता यदु ने बताया कि कुष्ठ रोग भी साध्य है ठीक हो जाता है। एम डीटी दवा प्रभाव शाली है। दल द्वारा प्रत्येक घरों में चमड़ी मे सुन्न पन, तंबिया कलर का दाग होने, हाथ पैरों में झुनझुनी होने वालो को शंकास्पद कुष्ठ रोगी में दर्ज करेगे कुष्ठ विभाग की प्रभारी निर्मला पांडे उनकी जांच करेगे। दाग धब्बे कुष्ठ रोग के प्रमाणित होने पर एम डी टी दवा दी जाएगी। मितानिन कार्यक्रम की ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा ने बताया कि अभी टीबी व कुष्ठ के 150 से अधिक संभावित मरीज की पहचान की गई है। जिनका पुष्टिकरण होना शेष है। विकासखंड की 580 मितानिन घर घर सर्वे कर संभावित टीवी व कुष्ठ खोज अभियान में कार्य कर रही है।

ब्लॉक के मितानिन प्रशिक्षक परवीन बेगम, सुशीला साहू, दीपमाला श्रीवास्तव, केशव शर्मा, रोहित चुरेंद्र, अंकालुराम कोसमा, मधुसूदन करसेल सहित 24 प्रशिक्षक मदद कर रहे हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार