सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कृष्णा नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबकर एक नवयुवक की मृत्यु ।

थानाभवन थानाध्यक्ष सतीश कुमार पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुच गये।जलालाबाद के चैयरमेन जहीर मलिक भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये और स्थानीय मछुआरो की मदद से चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिकार दोपहर के समय घटना स्थल से कुछ दूरी पर अब्दुल्ला को नदी मे काफी गहराई से ढूंढकर निकालने मे उन्हे सफलता मिल गई।

मुकेश कुमार
  • May 27 2024 7:46AM
गंगनहर का पुल टूटने से कृष्णा नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबकर एक नवयुवक की मृत्यु हो गई जबकि उसके साथ बैल बुग्गी पर सवार होकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे दो अन्य युवको ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।जबकि बैल व बुग्गी भी युवक के साथ नदी में ही डूब गई।स्थानीय मछुआरों द्वारा कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया गया।जबकि बैल व बुग्गी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद के मोहल्ला कोटला का निवासी हैदर पुत्र तासीन बैल बुग्गी में बैठकर कस्बे के निकट काले घाट से गुजर रही कृष्णा नदी के पार खेत से चारा लेने के लिए जा रहा था उसके साथ मोहल्ले के ही दो अन्य युवक उवेश पुत्र यासीन व अब्दुल्ला पुत्र याकूब भी थे बताया जाता है कि कृष्णा नदी काफी समय से पानी के अभाव में सूखी हुई पड़ी थी नदी को पार करने के लिए स्थानीय किसानों ने नदी में बम्बे डाल रखे थे जिसकी सहायता से किसान नदी पार कर अपने खेतो में जाते थे।बताया जाता है कि गत दिवस जनपद सहारनपुर के नानौता कस्बे के ग्राम भनेड़ा में बना गंगनहर का पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते नहर का पानी खेतों के रास्ते कृष्णा नदी में पहुंच गया और कृष्णा नदी उफान पर आ गई।नदी मे पानी का बहाब तेज था पानी बम्बे से बने अस्थाई पुल के ऊपर से गुजर रहा था जिसके चलते बैल बुग्गी का पहिया नदी मे गिरने के चलते बुग्गी पलट गई।बैल बुग्गी में बैठकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे दो किशोर तो तैरकर बाहर आ गये जबकि याकूब का इकलौता पुत्र अब्दुल्ला बैल बुग्गी पानी सहित पानी के तेज बहाव मे नदी में डूब गया।जबकि अब्दुल्ला के दोनों साथियों के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे हैं लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाभवन थानाध्यक्ष सतीश कुमार पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुच गये।जलालाबाद के चैयरमेन जहीर मलिक भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये और स्थानीय मछुआरो की मदद से चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिकार दोपहर के समय घटना स्थल से कुछ दूरी पर अब्दुल्ला को नदी मे काफी गहराई से ढूंढकर निकालने मे उन्हे सफलता मिल गई।बाहर निकालकर तुरन्त ही उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी नायब तहसीलदार व चैयरमेन जहीर मलिक व थानाध्यक्ष थानाभवन सतीश कुमार ने उपस्थित भीड़ को बमुश्किल समझाया।थानाध्यक्ष थानाभवन सतीश कुमार द्वारा मृतक युवक अब्दुल्ला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।बताया जाता है कि अब्दुल्ला अपने घर का इकलौता चिराग था।अब्दुल्ला के अलावा घर में कोई अन्य भाई बहन नहीं है।इकलौते पुत्र की मौत से पिता याकूब सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जलालाबाद के चेयरमैन जहीर मलिक व सभासदो ने प्रशासन से बात कर गरीब परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है। कृष्णा नदी को पार करने के लिए दशकों से पुल बनाने की मांग स्थानीय किसानों के अलावा निकटवर्ती गांव के लोग भी करते चले आ रहे हैं परन्तु जनप्रतिनिधि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे तो करते हैं लेकिन आज तक कृष्णा नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो सका है जिसके चलते क्षेत्र के किसान व निकटवर्ती गाँवो के रहने वाले लोग जाम जोखिम में डालकर बम्बो के ऊपर से चलकर ही नदी पार करते आ रहे हैं।नगरवासियों स्थानीय किसानों व गाव वासियों ने प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियो से कृष्णा नदी पर शीघ्र ही पुल बनवाए जाने की मांग की है।जिससे भविष्य में किसी अन्य के घर का इकलौता चिराग इस प्रकार काल का ग्रास नहीं बने।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार