सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा...12 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है.

Deepika Gupta
  • May 26 2024 11:26AM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर गिट्टियों से भरा डंपर पलट गया. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा  

बता दें कि पूर्णागिरि मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर गिट्टियों से भरा डंपर पलट से 12 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस टक्कर से कुछ लोग डंपर के नीचे दब गए. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक संवेदना व्यक्त की. 

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने कहा यह बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी. वहां ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी. इसी दौरान गोला की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर उस बस से टकराया और वहीं पलट गया. डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई, फिर ढाबे के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़े, मगर चारों ओर डंपर से बिखरी गिट्टी पड़ी होने की वजह राहत कार्य शुरू नहीं हो सका. इसके बाद बीच फोन कर पुलिस बुलाई गई, जिसने आनन-फानन में एक क्रेन और बैकहो लोडर का इंतजाम किया और हताहतों को वहां से बाहर निकाला. हालांकि तब तक 12 लोग दम तोड़ चुक थे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार