सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान, मैदान में उतरे दिग्गज! मतदाता करेंगे 889 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

Geeta
  • May 25 2024 6:44AM
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए आज मतदान होगा. वहीं उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा.
 
वहीं ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी मतदान होगा. इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

 

छठे चरण में 889 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा की मेनका गांधी, संबित पात्रा, मनोहर लाल खट्टर और मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के कन्हैया कुमार और राज बब्बर हैं.

 

दिल्ली में 7 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी), पश्चिमी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली पर मतदान होना है. बता दें कि बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी बनाया है. दिल्ली की 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस मैदान में है. आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को अपना प्रत्याशी बनाया है.

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर 25 मई यानि आज वोटिंग होगी. जिन आठ सीटों पर वोटिंग होगी, उसमें वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल है. 
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर 25 मई यानि शनिवार को वोटिंग होगी. जिन 10 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें करनाल, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरक्षेत्र, सिरसा, रोहतक, सोनीपत, अंबाला और भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीटें शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में पांच जिलों के जंगल महल क्षेत्र में मतदान होगा. जंगलमहल इलाके में आठ लोकसभा की सीटें हैं. इनमें झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, तमलुक, कांथी, घाटल और बिष्णुपुर हैं. 
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनावी जंग है. जिसमें डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज (एससी), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), भदोही, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती और बस्ती शामिल है. सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी का पूर्व केंद्रीय मंत्री का मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदय राज वर्मा से मुकाबला है. 
झारखंड के धनबाद, रांची, गिरिडीह और जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को वोटिंग है. रांची से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी और कांग्रेस की यशस्विनी सहाय भाजपा के मौजूदा सांसद संजय सेठ के खिलाफ चुनाव मैदान में है. 

 

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान होगा. में ओडिशा में ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर, संबलपुर, क्योंझर, और कटक में मतदान होगा. पश्चिम बंगाल की झारग्राम (एसटी), मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा तमलुक, कांथी, घाटल, और बिष्णुपुर सीट पर मतदान होना है.

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार