सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गया में सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, कहा- ‘विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में लाखों नौकरी…’

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है. लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कोई काम किया क्या? कोई 9 बाल-बच्चा पैदा किया है. परिवार बढ़ाया है, लेकीन मेरा परिवार पूरा बिहार है.

Geeta
  • May 25 2024 9:53PM
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के गया के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशी प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया. सीएम नीतीश ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों के लिए साइकिल योजना दी गई. यह सब काम को मत नहीं भूलिएगा. 

 

सीएम ने आगे कहा कि, शिक्षकों की बहाली की है. पहले शिक्षको की कमी थी. शिक्षा के क्षेत्र में लड़का और लड़कियों को बढ़ाया गया. पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हुआ करता था. विधानसभा चुनाव से पहले लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी. भाजपा और जदयू एक साथ मिलकर काम किया है. 

 

राजद पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शाम में कोई डर से बाहर नहीं निकलता था. आज देर शाम तक घूमते हैं इसे नहीं भूलिएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहेंगे कि पुरानी बातों को याद कीजिए कि क्या बुरा हाल था. पहले कोई काम कराया था क्या? दो बार गलती हुई थी. 

 

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, अब भाजपा के साथ हैं. बिहार में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी हैं जो किसी दूसरे राज्य में नहीं है. 50 प्रतिशत से आरक्षण बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है. समाज के सभी तबकों के लिए काम किया गया है. जाति आधारित गणना की गई. 

 

सीएम ने कहा कि आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है. लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कोई काम किया क्या? कोई 9 बाल-बच्चा पैदा किया है. परिवार बढ़ाया है, लेकीन मेरा परिवार पूरा बिहार है. बिहार में 40 और देश में 400 सीट जीतेंगे. पिछली बार भी चंदेश्वर चंद्रवंशी को जिताए थे इस बार भी विजयी बनाइए.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार