सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'कांग्रेस के 'नॉन परफॉर्मिंग असेट' कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल', पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा दावा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर अंहकारी होने का आरोप भी लगाया है.

Geeta
  • May 25 2024 5:39AM
लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान शुरू होने में अब ज्यादा समय नही है. वहीं इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर अंहकारी होने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा अति अंहकार बीजेपी के पतन की वजह बन रहा है. 

 

अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, "बीजेपी की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के 'नॉन परफॉर्मिंग असेट' कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा. 

 

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और BJP पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता निराश हो गया. अंहकार की अति BJP के पतन का कारण बन रही है.

 

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया था कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 200 से कम सीटें आएंगी. गहलोत ने कहा था कि चुनावी माहौल को देखकर पता लग रहा है कि अब जनता खुद एनडीए के खिलाफ इलेक्शन लड़ रही है. 

 

उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने कभी भी तानाशाही और घमंड को पसंद नहीं किया और उसके खिलाफ हमेशा उठ उठाई है. पूर्व सीएम ने कहा कि चुनावों के दौरान राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस माहौल महसूस किया है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार