सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra : मोबाइल पर श्रीराम की रिंगटोन से बौखलाए जिहादी...हिंदू युवक पर किया जानलेवा हमला

महाराष्ट्र के जालना में श्री राम धुन बजाने पर जिहादियों ने हिन्दू युवक पर जानलेवा हमला कर दिया

Sumant Kashyap
  • May 23 2024 11:22AM

महाराष्ट्र के जालना में श्री राम धुन बजाने पर जिहादियों ने हिन्दू युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. यूं तो जिहादियों के उपद्रव की तमाम घटनाएं इन दिनों सामने आ रही हैं.इसी बीच महाराष्ट्र से आई इस खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ना जाने मजहबी उत्पातियों को हिन्दुत्व ,उनके देवी देवताओं ओर प्रतीकों से क्यो इतनी नफरत है ? शोभायात्राओं से नफरत है तो पत्थर बरसाते है.

धर्मांतरण का गंदा खेल खेलते हैं और अब इतनी नफरत की राम नाम सुन लेने में भी दिक्कत है. समाज में भाइचारे की आड़ में चल रहा जिहाद का ये  खेल अब खुलकर सामने आने लगा है.ये घटना महाराष्ट्र के जालना जिले के परतूर तालुके की है. हुआ यूं कि विकी नाम का हिन्दू युवक अपने छोटे भाई के साथ रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गया था.

वो भोजन का आनंद ले ही रहे थे कि अचानक विकी का फोन बजा.रिंगटोन में श्री राम धुन बजी.अब भला इससे किसी को क्या आपत्ति हो सकती थी...लेकिन विकी की बगल की टेबल पर बैठे 2 जिहादियों को ये रामधुन अच्छी नहीं लगी.पहले आपत्ति जताई,बहस करने लगे और फिर सीधे विकी और उसके भाइ पर हमला कर दिया.जमकर लात घूंसे चले. इतना पीटा की विकी अस्पताल पंहुच गया. गंभीर चोटे आई हैं विकी को...इन जिहादियों की पूरी पहचान तो नहीं हो पाई लेकिन एक का नाम समीर बताया जा रहा है.

वहीं, 4 दिन हो गए विकी को अस्पताल में, लेकिन एफआईआऱ दर्ज होने के बावजूद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ये हाल तब है जब रेस्टोरेंट के  सीसीटीवी की फुटेज में पूरी मारपीट की घटना कैद है. वीडियो में मारपीट करते आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में काफी नाराजगी और गुस्सा है. लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. अंदर की खबर है कि ये आरोपी 2 नंबरी हैं.कई मामलों में वांछित हैं...ना जाने पुलिस के लंबे हाथ इन जिहादी आरोप्यों तक क्यों नहीं पंहुच पा रहे है...
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार