बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बस हादसे में पिंडदान करने बिहार के गया जा रहे राजस्थान के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी.
राजस्थान के रहने वाले गोवर्धन सिंह, बाला सिंह तथा राजेंद्र सिंह की मौत हो गयी. सभी लोग गया पिंडदान करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. घायलों में करीब आठ महिलाएं हैं.
बस में करीब 45 लोग सवार थे. बस में सवार यात्री राजस्थान के झालावाड़ जिले से चले थे और पिंडदान के लिए बोधगया जा रहे थे. इसी दौरान रोहतास में एक खड़े ट्रक से बस टकरा गई. बस में सवार एक व्यक्ति गंगा सिंह ने बताया कि हादसे में घायल और मृतक सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. बस वाले ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. तीन लोगों की मौत हुई है.
वहीं एनएच के एक अधिकारी निखिल कुमार पटेल ने बताया कि हो सकता है कि बस के चालक को नींद आ गई होगी और यह हादसा हो गया. कहा कि हादसे के समय बस की गति तेज थी, और ड्राइवर ने खड़े ट्रक को नहीं देखा.