सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

देश में कोरोना रिकवरी रेट हुआ 54.13 प्रतिशत, इन तीन राज्यों में बढे मामले

भारत में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.

Abhishek Lohia
  • Jun 20 2020 9:34PM
भारत में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 54.13 प्रतिशत हो गया है. देश में अब तक 2,13,830 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9,120 लोग ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 54.13 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं.

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है.

कोविड-19 के कारण देश में अब तक 12,948 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 5,893 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 2,035 लोगों की मौत दिल्ली में, 1,618 की मौत गुजरात में, 666 की मौत तमिलनाडु में, 529 की पश्चिम बंगाल में, 495 संक्रमितों की मौत मध्य प्रदेश में, 488 मरीजों की मौत उत्तर प्रदेश में, 333 की मौत राजस्थान में तथा 198 संक्रमितों की मौत तेलंगाना में हुई.

कोविड-19 के कारण हरियाणा में 144 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 124 लोगों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 96 की मौत, पंजाब में 92 की मौत, जम्मू-कश्मीर में 75 की मौत, बिहार में 50 की मौत, उत्तराखंड में 26 की मौत, केरल में 21 की तथा ओडिशा में 11 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,24,331 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 54,449 मामले, दिल्ली में 53,116 मामले, गुजरात में 26,141 मामले, उत्तर प्रदेश में 15,785 मामले, राजस्थान में 14,156 मामले तथा पश्चिम बंगाल में 13,090 मामले हैं. संक्रमण के 11,582 मामले मध्य प्रदेश में, 9,743 मामले हरियाणा में, 8,281 मामले कर्नाटक में, 7,961 मामले आंध्र प्रदेश में तथा 7,181 मामले बिहार में हैं. कोविड-19 के 6,526 मामले तेलंगाना में, 5,680 मामले जम्मू-कश्मीर में, 4,904 मामले असम में तथा 4,677 मामले ओडिशा में हैं, 3,832 मामले पंजाब में तथा 2,912 मामले केरल में हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार