सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चंदौली- राजनीतिक तूल पकड़ रहे ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत का चंदौली पुलिस ने किया अनावरण, आमने - सामने बाइक की टक्कर में हुई थी मौत...

राजनीतिक तूल पकड़ रहे ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत का चंदौली पुलिस ने किया अनावरण, आमने - सामने बाइक की टक्कर में हुई थी मौत...

प्रशांत सिंह
  • Sep 6 2021 1:13PM
खबर जनपद चंदौली से है जहां धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहन गांव निवासी ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत की गुत्थी आज पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि बृजेश की हत्या नहीं बल्कि दो बाईकों की टक्कर के चलते दुर्घटना में मौत हुई है। आरोपी बाइक चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में खुलासा करते हुए एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि 28 अगस्त की रात धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव के समीप सड़क किनारे बृजेश का शव मिला था। कई जगहों चोट के निशान थे। समीप बाइक भी पड़ी थी। इसके अलावा मौके से अन्य बाइक का नंबर प्लेट का टुकड़ा, मेदगार्ड के टुकड़े और ब्रेक का रबर भी मिला था। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी। ऐसे में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी रही। घटनास्थल से मिले सुराग के आधार पर सर्विलांस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की मोबाइल पर वार्ता सहित अन्य पहलुओं की जांच की गई तो संदिग्ध ने अपना लोकेशन राजस्थान बताया हालांकि सर्विलांस से उसकी लोकेशन धानापुर मिल रही थी। मिले लोकेशन पर पहुंच पुलिस ने अभिषेक कुमार व उसके साथी बलिया निवासी विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि दुर्घटना की रात दोनों बाइक से एवती गांव से धानापुर जा रहे थे। बरहन गांव के समीप सामने से आ रही एक बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद दोनों गिर पड़े। हालांकि थोड़ी देर उन्होंने देखा तो तीसरा व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ था। उसकी बाइक जमीन पर पड़ी थी। डर के मारे पुलिस को बताने कि बजाए उन्होंने बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। बाद में पता चला कि मामला तूल पकड़ता जा रहा है तो अपनी बाइक छिपा दी। साथ ही भूमिगत हो गए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार