इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
लखनऊ नगर निगम द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोक नाथ हाल में आज प्रातः 11:00 बजे से डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों/महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिसमें राज्य सभा सांसद भारत सरकार डॉ० दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।आयोजन की इस भव्यता एवं संकल्पबद्धता के लिये लखनऊ नगर निगम लखनऊ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।आयोजन में नगर निगम द्वारा संचालित महाविद्यालय व विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी पेश की गई।उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्य सभा संसद ने सभी को संबोधित कर नगर निगम द्वारा आयोजित किये गए इस भव्य कार्यक्रम की सराहना की और प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन को किये जाने की अपील की।जिससे निश्चित रूप से इस कार्यक्रम के अयोजित होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक बदलाव देखने को मिलेगा और छात्र शिक्षकों व शिक्षा के महत्व को बेहतरी के साथ समझ पाने में सक्षम होंगे।
इस अवसर पर महापौर ने सभी को संबोधित कर आयोजन की सराहना की और मुख्य अतिथि व पूर्व महापौर के अतुलनीय कार्यकाल को सभी के समक्ष साझा किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रणाम किया। उन्होनें कहा कि हम सबके मन में सवाल उठता है कि 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? अपने पूरे जीवन में डॉ. राधाकृष्णन एक प्रतिभाशाली छात्र और एक प्रिय शिक्षक थे। 1962 में वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उसी दौरान उनके पूर्व छात्रों ने उनके जन्मदिन को एक विशेष दिन के रूप में मनाने के लिए उनसे संपर्क किया।तभी से उनकी जयंती के अवसर पर इस विशेष दिवस को मनाया जाता है और आज नगर निगम में भी इस दिवस को भव्यता के साथ मनाया गया ताकि समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता दी जा सके।मा. महापौर ने नगर निगम द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी के दिमाग को पोषण देते हैं।
इस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय ने सभी को संबोधित कर कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों की सराहना करने का एक विशेष दिन है। यह हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। उक्त आयोजन में आईएएस/प्रभारी अपर नगर आयुक्त गुंजिता अग्रवाल की भूमिका भी अहम रही। साथ ही आयोजन में नगर निगम के समस्त उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।