सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान निधि की आठवीं किस्त ऐसे करें चेक

पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम मोदी ने 14 मई को पैसे भेज दिए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त भेजी गई. यह पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर या डीबीटी के जरिए भेजा गया.

Sudarshan News
  • May 18 2021 12:23AM
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई सबसे अहम योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के जरिए सीधे किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इसके तहत किसानों के बैंक खातों में सरकार द्वारा हर साल हर तीन माह बाद 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं. यानी साल भर में कुल 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. 

इस योजना की आठवीं किस्त बीते शुक्रवार को, जो कि अप्रैल-जुलाई में भेजी जाती है, किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी गई. पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम मोदी ने 14 मई को पैसे भेज दिए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त भेजी गई. यह पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर या डीबीटी के जरिए भेजा गया. 

सरकार की तरफ से 9.5 करोड़ किसानों को 20,667 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है.मगर ऐसा हो सकता है कि आपको यह किस्त न मिली हो. यदि आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे मिलने का एसएमएस नहीं मिला तो चिंता न करें. आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर स्टेटस चेक करने पर कोई सटीक जानकारी न मिले तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं.

जानिए- जरूरी नंबर

पीएम किसान योजना से जुड़े कई जरूरी नंबर दिए गए हैं. आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर – 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 155261, पीएम किसान लैंडलाइन नंबर – 011-23381092, 23382401, पीएम किसान नई हेल्पलाइन – 011-24300606, पीएम किसान की एक अन्य हेल्पलाइन – 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं.साथ ही आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी भेज सकते हैं.

जानें- कैसे चेक करें पीएम किसान निधि की किस्त

1- सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

2- अब होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर सेक्शन’ देखें

3- ‘बेनेफिशयरी ऑप्शन’ चुनें.यहां लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है.सूची में किसान का नाम और उसके बैंक खाते में भेजी गई राशि होगी.

4- अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें

जानिए- कैसे चेक करें स्टेटस

1- इसके लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

2- अब मेनू बार में ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें

3- आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे (ए) आधार संख्या, (बी) खाता संख्या, और (सी) मोबाइल नंबर.आप किसी भी विकल्प का उपयोग करके पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

4- इसके बाद ‘गेट डेटा’ विकल्प पर क्लिक करें.आपकी स्क्रीन पर पीएम-किसान स्टेटस दिखने लगेगा और आपको सभी ट्रांजेक्शन की एक लिस्ट मिल जाएगी

जानिए- कैसे करें पीएम किसान निधि स्कीम के लिए आवेदन

1- आपको स्थानीय राजस्व अधिकारी (पटवारी) या एक नोडल ऑफिसर (राज्य सरकार द्वारा नियुक्त) से संपर्क करना होगा.

2- आप इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जा सकते हैं.

3- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार