सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

फरवरी 2021 में पाम तेल आयात 27 फीसदी घटा, मांग में भी कमी

नवंबर 2020 से फरवरी 2021 के दौरान वनस्पति तेलों का कुल आयात 3.7 प्रतिशत घटकर 43,94,760 टन रहा, जबकि एक साल पहले यह 45,63,791 टन था.

Sudarshan News
  • Mar 14 2021 8:05PM
भारत में पाम ऑयल का आयात फरवरी में 27 प्रतिशत घटकर 3,94,495 टन रह गया. इस गिरावट का मुख्य कारण कमजोर मांग और पिछले दो महीनों में पाम तेल का अधिक आयात किया जाना है. उद्योग निकाय एसईए ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2020 के दौरान पाम ऑयल का आयात 5,40,470 टन का हुआ था. फरवरी के दौरान वनस्पति तेलों का कुल आयात 25 प्रतिशत घटकर 8,38,607 टन रह गया, जबकि एक साल पहले यह 11,12,478 टन था. इसमें 7,96,568 टन खाद्य तेल और 42,039 टन अखाद्य तेल शामिल थे.

नवंबर 2020 से फरवरी 2021 के दौरान वनस्पति तेलों का कुल आयात 3.7 प्रतिशत घटकर 43,94,760 टन रहा, जबकि एक साल पहले यह 45,63,791 टन था. एसईए ने कहा कि पाम तेल की रिफाइनिंग में भाव की असमानता, ठंड के मौसम में कम मांग रहना और पिछले दो महीनों में सीपीओ के अत्यधिक आयात के कारण खाद्य तेल का आयात कम हुआ है.

इसमें कहा गया है कि सूरजमुखी तेल का आयात घटा है क्योंकि इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत काफी महंगी हुई है और उपभोक्ता किसी अन्य विकल्प को अपना रहे हैं जिन विकल्पों में मुख्य रूप से सोयाबीन तेल आता है ..

एसईए के आंकड़ों के अनुसार, आरबीडी पाम तेल का आयात इस साल फरवरी में घटकर 6,000 टन रह गया, जो एक साल पहले 33,677 टन था, जबकि कच्चे पाम ऑयल (सीपीओ) का आयात पहले के 4,88,354 टन से घटकर 3,83,995 टन रह गया. हल्के तेलों के मामले में फरवरी में सूरजमुखी तेल और सोयाबीन तेल का आयात घटकर क्रमश: 1,16,100 टन और 2,85,973 टन रह गया. फरवरी 2020 में सूरजमुखी तेल का आयात 2,26,743 टन और सोयाबीन तेल 3,22,448 टन का हुआ था. इंडोनेशिया और मलेशिया भारत को पाम तेल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार