एक तरफ पाकिस्तान भारत को युद्ध की धमकियाँ दे रहा है, दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत यह है कि उसके खजाने खाली हो चुके हैं। भारत के सर्जिकल एक्शन और जवाबी हमलों से बुरी तरह हिल चुके पाकिस्तान ने अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय से खुलेआम मदद की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग के एक आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर दुनिया भर के देशों से ‘इमरजेंसी लोन’ की मांग की गई।
जब पाकिस्तान के एक मंत्री से इस ट्वीट पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे ‘हैकिंग’ का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। मंत्री ने दावा किया कि उनका एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया था और यह ट्वीट उनकी जानकारी में नहीं था। लेकिन जानकारों का मानना है कि यह पाकिस्तान की अंदरूनी आर्थिक बदहाली की हकीकत है, जिसे छुपाया नहीं जा सकता।
IMF के दरवाज़े पर घुटनों के बल खड़ा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) से नए कर्ज की भीख मांग रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार घट चुका है और महंगाई अपने चरम पर है। ऐसे में युद्ध का जोखिम मोल लेना पाकिस्तान के लिए आत्मघाती साबित हो रहा है।
हमले की बेशर्मी, जवाब में भारत का करारा प्रहार
ऐसे हालात में भी पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं। 7 और 8 मई की दरम्यानी रात उसने भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की। लेकिन भारत की सतर्क और हाईटेक सेना ने इन सभी हमलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद भारत ने भी करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई इलाकों में उसके वायु रडार सिस्टम को तबाह कर दिया।
LOC पर बढ़ी गोलाबारी, पाक की हताशा साफ
सीमा पार से लगातार भारी गोलीबारी की जा रही है, जिससे यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान अपनी हार से बौखला चुका है। भारत, हर मोर्चे पर तैयार है और दुश्मन की हर नापाक साजिश का जवाब देने को तत्पर।