सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सुपरटेक ट्विन टावर मामले में एक अधिकारी हुआ सस्‍पेंड

सुपरटेक ट्विन टावर मामले में कार्रवाई शुरू, एक अधिकारी हुआ सस्‍पेंड

Anchal Yadav
  • Sep 2 2021 10:16AM

सुप्रीम कोर्ट के नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को अवैध बताकर ध्‍वस्‍त करने वाले आदेश के बाद नोएडा नोएडा विकास प्राधिकरण के दोषी अधिकार‍ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार देर रात एक अधिकारी को सस्‍पेंड कर दिया गया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ में प्रकरण की जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं।सस्‍पेंड होने वाले शख्‍स मुकेश गोयल, मैनेजर थे उन्‍हें पिछले महीने ही नोएडा अथॉरिटी से ट्रांसफर किया गया था।

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने पूरे मामले की जांच के लिए दो एसीईओ की अगुवाई में कमिटी बनाई थी। यह कार्रवाई इसी कमिटी की शुरुआती जांच पर की गई हैलखनऊ में एक उच्‍च स्‍तरीय मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने कहा था, यह मामला 2004 तक जाता है। इस दौरान किस तरह की अनियमितताएं हुईं उनकी जांच स्‍पेशल कमिटी के जरिए होनी चाहिए। इनके लिए जिम्‍मेदार हर अफसर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जांच कमिटी ने प्लानिंग और कार्मिक विभाग से दस्तावेज तलब कर पड़ताल शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्‍वरी ने बताया, अभी तक मामला कोर्ट में लंबित था। विशेष जांच समिति जिसे दोषी पाएगी उसके खिलाफ ऐक्‍शन लिया जाएगा। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन करेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार