आज यानी 22 अक्टूबर को नवरात्र का आठवां दिन है. नवरात्रि के सभी नौ दिन माता के नौ स्वरूपों को समर्पित होते हैं. ऐसे में आज यानी नवरात्रि के आठवे दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौर की पूजा की जाती है. मां महागौर राहु ग्रह को नियंत्रित करती हैं. मां अपने भक्तों धन-धान्य प्रदान करती हैं और उनके सभी कष्ट, रोग और दुख हर लेती हैं. माता को सफेद रंग बहुत प्रिय होता है. मां सफेद रंग के वस्त्र और आभूषण धारण करती हैं.
मां की सवारी बैल है. मां महागौरी की चार भुजाएं हैं. माता के एक हाथ में अभय मुद्रा, एक हाथ में त्रिशूल है. इसके साथ ही उनके एक हाथ में डमरू और एक हाथ में वर मुद्रा है. माता का यह स्वरूप बड़ा ही शांत और सौम्य है. मां महागौरी अपने भक्तों पर अपनी दया दृष्टि बनाएं रखती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.