जी20 शिखर
सम्मेलन के बाद राजधानी में एक बार फिर दुनियाभर के नेता जुटेंगे। दिल्ली में
13 अक्टूबर को दो दिवसीय P-20 शिखर
सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। वहीं, P-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से
अहम जानकारी दी गई है।
P-20 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आपको बता
दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार यानि 13 अक्टूबर को सुबह लगभग 11
बजे नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी 20)
का उद्धाटन करेंगे। इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला उनके साथ मौजूद रहेंगे।
जानकारी
के मुताबिक, जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों
की संसदों के पीठासीन अधिकारी भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा
है कि पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी-20 शिखर सम्मेलन में पहली
बार भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में ब्राजील के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के प्रेसिडेंट- आर्थर
सीजर परेरा डी लीरा; हाउस ऑफ कॉमन्स
के स्पीकर- लिंडसे हॉयल, पैन अफ्रीकी
यूनियन के प्रेसिडेंट- महामहिम डॉ. अशेबीर डब्ल्यू गायो, मेक्सिको की सीनेट की प्रेसिडेंट-सुश्री एना
लिलिया रिवेरा रिवेरा, कोरिया गणराज्य
की नेशनल असेंबली के स्पीकर-किम जिन-प्यो, दक्षिण अफ्रीका की नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेस के चेयरपर्सन-अमोस
मासोंडो, ओमान की स्टेट काउंसिल के चेयरमैन- महामहिम श्री
शेख अब्दुलमलिक अब्दुल्ला अल खलीली और आईपीयू के प्रेसिडेंट- महामहिम दुआर्ते
पचेको शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं।
वहीं, बांग्लादेश की
संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी 10 अक्टूबर को ही भारत आ गई थी। शिरीन के
अलावा ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की प्रेसिडेंट, माननीय सीनेटर सू लाइन्स और ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव्स
के स्पीकर मिल्टन डिक जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी-20) में भाग लेने के
लिए 7 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचे थे।
इन सड़कों पर जाने से बचें- ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली पुलिस ने शहर में 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले P-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार को ट्रैफिक
गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, तीनों दिन सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक कई सड़कों
पर रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
हालांकि आपातकालीन वाहन आ-जा सकेंगे। पुलिस ने कहा कि इन तीन दिनों तक
अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के पास स्थित मेहराम नगर क्षेत्र, पालम फ्लाईओवर और दुलसिरस चौक पर सुबह सात बजे
से रात दस बजे के बीच यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
ये रूट डायवर्ट रहेंगे
- जीकेपीओ-अकबर रोड
- सरदार पटेल मार्ग-धौला कुआं फ्लाईओवर
- परेड रोड- मेहरम नगर
- पालम फ्लाईओवर रोड नं. 201 सेक्टर-1 तक
- रोड नं. 210 यूईआर-धुलशिरास चौक तक
- पंचशील मार्ग-तीन मूर्ति मार्ग
- उलान बातर रोड – एनएच-48 (वाई
आकार शंकर विहार के अंतर्गत)
- द्वारका अप्रोच रोड-पालम फ्लाईओवर
- रोड नं. 224- रोड नं. 210